नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों के साथ एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बेहद शर्मनाक हरकत की है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, इस घटना ने पाकिस्तान के प्रति भारतीयों के गुस्से को और बढ़ा दिया है।
जानकारी के अनुसार, लंदन में रहने वाले भारतीय नागरिकों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान, दूतावास के एक अधिकारी, जिसकी पहचान कर्नल तैमूर राहत के रूप में बताई जा रही है, ने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर दिखाते हुए गला काटने का इशारा किया।
सोशल मीडिया पर इस अधिकारी की हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान, बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग हाथों में तिरंगा लेकर वंदे भारत के नारे लगा रहे थे। कुछ लोगों के हाथों में मैं हिंदू हूं लिखी तख्तियां भी थीं।
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी बालकनी में खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को देख रहे थे। तभी कर्नल तैमूर राहत अभिनंदन की तस्वीर लेकर आए और उन्होंने गला काटने का इशारा किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी अधिकारी की इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने हाल ही में बयान दिया था कि पहलगाम में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने यह भी स्वीकार किया है कि उनका देश पिछले 30 सालों से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ब्रिटेन और अमेरिका के लिए दशकों से आतंकवाद को समर्थन देने का गंदा काम कर रहा है।
This gesture of Pakistani diplomat staff will come under violation of Vienna Convention on Diplomatic Relations.
— Gayatri 🇬🇧🇮🇳(BharatKiBeti) (@changu311) April 25, 2025
I request Indian channels to run this video in every media channels.
Video credit @reachind_uk @OpIndia_com @republic @TimesNow pic.twitter.com/DwrkfCow3W
IPL 2025: क्या धोनी की सेना प्लेऑफ से बाहर? जानिए, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या है आगे का रास्ता
कश्मीर हमले के बाद भारत-पाक में तनाव, ईरान ने बढ़ाया शांति का हाथ
पहलगाम हमले के बाद गुजरात में धर-पकड़: अवैध रूप से रह रहे 500 से ज़्यादा लोग हिरासत में
पाकिस्तानी राजनयिक की बेशर्मी! लंदन में प्रदर्शनकारियों को गला काटने का इशारा, वीडियो वायरल
सूरत में 100 से अधिक बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे
अभी ज़हर खाकर मरूंगी! अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी महिलाओं का हाई-वोल्टेज ड्रामा
कड़ी कार्रवाई हो... : पहलगाम हमले पर सौरव गांगुली का आक्रोश, पाकिस्तान पर बरसे
लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर तनाव: अभिनंदन का गला काटने का इशारा!
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान: भारत की सुरक्षा पर उठाए सवाल
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत, अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गला काटने का इशारा