दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक कथित स्टिंग वीडियो जारी किया.
भाटिया ने कहा कि जो कट्टर ईमानदार थे, वो भ्रष्ट हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार में संगठित भ्रष्टाचार चल रहा है, जिसका तार मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और अरविंद केजरीवाल तक जाता है. उन्होंने मनीष सिसोदिया का नाम भी लिया.
भाटिया ने जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के एजुकेशन मॉडल में भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने के नाम पर कई जगहों पर 2200 रुपये प्रति बच्चा तो कहीं 1500 रुपये प्रति बच्चा वसूला जा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में कुल 20 लाख बच्चे हैं, जिससे इस भ्रष्टाचार की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो जितना बड़ा भ्रष्टाचार करेगा, उसे उतना ही बड़ा रिवॉर्ड दिया जाएगा.
भाटिया ने सहीराम पहलवान नामक एक व्यक्ति का जिक्र किया, जो विधायक हैं और संसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि सहीराम पहलवान इस भ्रष्टाचार के मुख्य विक्टिम हैं और उनके तार मनीष सिसोदिया और आतिशी से जुड़े हुए हैं.
स्टिंग वीडियो में, सहीराम पहलवान को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है. भाटिया ने कहा कि यह सिर्फ एक बार की रिश्वतखोरी नहीं है, बल्कि हर महीने मान सम्मान की बात हो रही है.
बीजेपी प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वे इस मामले पर आमना-सामना करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी बाकी का खुलासा करेगी. भाटिया ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे उनकी टोपी और मफलर गायब हुए हैं, वैसे वो भी गायब हो जाएंगे. उन्होंने केजरीवाल से पहले सवालों का जवाब देने की मांग की.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Delhi: BJP leader Gaurav Bhatia says, In the press conference which I conducted recently, serious allegations have been raised with proofs and witnesses and audio-visuals against them (AAP). Now it is clear that Arvind Kejriwal is hatching a… pic.twitter.com/kfFnjd1HYF
— ANI (@ANI) February 2, 2025
अगर ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! मेंडिस के फ्लाइंग कैच से दुनिया दंग!
चेन्नई टीम में होंगे बड़े बदलाव! हैदराबाद से हार के बाद धोनी हुए नाराज, खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
पहली ही गेंद पर विकेट! खुशी से उछल पड़ीं काव्या मारन
पहलगाम हमले के बाद ईरान ने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश की
पहलगाम हमले पर कनेरिया का प्रहार: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री का बयान देश प्रायोजित आतंकवाद की स्वीकृति
पहलगाम हमला: हत्यारों का वायरल वीडियो, गाड़ी में दिखे खूनी चेहरे!
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का विवादित बयान, भारतीय सेना पर उठाए सवाल
आतंकिस्तान का अंत शुरू! नियाज़ी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा!
पहलगाम हमले पर जामा मस्जिद से पाक को पैगाम: बंद करो ये कत्लेआम!
भारत-पाक सीमा पर तनाव हमेशा से रहा है, दोनों नेता सुलझा लेंगे: ट्रंप