रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 18 साल तक लगातार शानदार प्रदर्शन करना आसान नहीं है और आईपीएल में ऐसी निरंतरता के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है।
कार्तिक का यह बयान उन वीडियो के वायरल होने के बाद आया है, जिनमें वह कोहली को कुछ समझाते हुए दिख रहे हैं, और विराट उनकी बात को नकार रहे हैं।
कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 42वें मैच में 42 गेंदों पर 70 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत आरसीबी 206 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई। कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आउट कर दिया।
आरसीबी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कार्तिक ने कोहली की 18 साल की आईपीएल यात्रा में उनकी असाधारण निरंतरता की सराहना की। कार्तिक ने यह भी बताया कि कोहली ने स्वीकार किया कि बेंगलुरु में शुरुआती मैचों के बाद वह बेहतर फैसले ले सकते थे।
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की 18 साल की आईपीएल यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक लगातार शानदार प्रदर्शन करना उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
कार्तिक ने बताया कि कोहली ने बेंगलुरु में शुरुआती तीन मैचों के बाद स्वीकार किया कि वह बेहतर निर्णय ले सकते थे और प्रशंसकों की भावनाओं को गहराई से महसूस किया, जो उन्हें खेलते देखने आते हैं।
कार्तिक ने कोहली की विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करने और फोकस बनाए रखने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोहली ने युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल का मार्गदर्शन किया और फिल साल्ट को जल्दी सेट होने में मदद की।
कार्तिक ने कोहली को एक सच्चा चैंपियन बताया, जो उदाहरण पेश करके नेतृत्व करता है। उन्होंने कोहली की बॉडी लैंग्वेज, प्रतिबद्धता और परिस्थितियों को समझने की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह जो ठान लेता है, उसे पूरा करता है। मैं उनकी महानता की बात करने के लिए बहुत छोटा हूं।
बता दें कि आरसीबी के लिए बीते मैच में विराट और पडिक्कल ने 95 रन की पार्टनरशिप की थी। पडिक्कल ने जहां 27 गेंदों पर 50 रन बनाए तो वहीं, विराट ने 70 रन बनाए थे। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की ओर से जायसवाल ने 49 तो ध्रूव ज्यूरेल ने उम्दा पारी खेली लेकिन आखिरी ओवरों में जोश हेजलवुड की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते राजस्थान लक्ष्य हासिल करने से चूक गया। मैच जीतने के बाद विराट कोहली काफी खुश दिखे। उन्होंने हेजलवुड को खुशी में उठा भी लिया था।
“𝘐𝘵’𝘴 𝘰𝘯𝘦 𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘰 𝘱𝘭𝘢𝘺 𝘐𝘗𝘓 𝘧𝘰𝘳 18 𝘺𝘦𝘢𝘳𝘴, 𝘪𝘵’𝘴 𝘢 𝘥𝘪𝘧𝘧𝘦𝘳𝘦𝘯𝘵 𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘰 𝘣𝘦 𝘤𝘰𝘯𝘴𝘪𝘴𝘵𝘦𝘯𝘵 𝘧𝘰𝘳 18 𝘺𝘦𝘢𝘳𝘴, 𝘪𝘵 𝘵𝘦𝘭𝘭𝘴 𝘺𝘰𝘶 𝘢 𝘭𝘰𝘵 𝘢𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘝𝘪𝘳𝘢𝘵.”👌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
Dinesh Karthik is in awe of Virat’s cricketing brain,… pic.twitter.com/ImxYmPUcvM
मोदी की हुंकार से पाकिस्तान में खलबली, रूस ने नागरिकों को पाक यात्रा से बचने की चेतावनी जारी की
कंगाल पाकिस्तान में नदियों का जलस्तर गिरा, सूखे बांधों के वीडियो से मचा हाहाकार
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, सड़कों पर उतरे व्यापारी
पहलगाम हमले के बीच अरशद नदीम को बुलाने पर नीरज चोपड़ा का दर्द: मुझे दुख होता है कि...
बदले के डर से पाकिस्तान में खलबली, नेता-पत्रकार मिलकर रच रहे साज़िश!
देश सबसे पहले! नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को न्योता देने पर तोड़ी चुप्पी
पहलगाम हमले पर पाक पत्रकार का सवाल, अमेरिकी प्रवक्ता ने दिया करारा जवाब!
कमरे में घुसी मधुमक्खी: क्या आप 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
हर घर से निकलेगी आवाज़: जामा मस्जिद की सीढ़ियों से पाकिस्तान को दो टूक जवाब, पहलगाम पर मुसलमानों का आक्रोश
पहलगाम हमले के बीच अरशद को बुलाने पर ट्रोल हुए नीरज, कहा - मेरी देशभक्ति पर सवाल...