आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में, स्कूटी सवार तीन लोगों ने एक युवक से नाम पूछा और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना ताजगंज थाना क्षेत्र में हुई।
मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात लगभग 12 बजे नुनिहाई निवासी गुलफाम और उसका दोस्त सैफ अली एक रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे। रेस्टोरेंट गुलफाम के रिश्तेदार शाहिद अली का है।
सैफ अली ने बताया कि वे रेस्टोरेंट बंद ही कर रहे थे तभी एक स्कूटी पर तीन लोग आए। दो लोग गुलफाम के पास आए और उसका नाम पूछा। जैसे ही उसने नाम बताया, हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। गोली सीधे सीने में लगी और गुलफाम वहीं गिर गया।
सैफ अली ने गुलफाम को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी गोलीबारी की। सैफ अली के सीने में भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आरोपी, जिसकी पहचान मनोज चौधरी के रूप में बताई जा रही है, यह दावा कर रहा है कि उसने 26 का बदला 2600 से लिया है। वीडियो में वह कह रहा है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह भारत माता का पुत्र नहीं है।
मनोज चौधरी ने एक अन्य वीडियो जारी करते हुए कहा कि आगरा में मारे गए शख्स की जिम्मेदारी क्षत्रिय गौरक्षा दल लेता है।
सैफ अली ने बताया कि गुलफाम का निकाह हो चुका था और उसके तीन बच्चे भी हैं।
हमलावरों के भागने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक गुलफाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई हैं। लोगों से पूछताछ की जा रही है।
*आगरा आज में 3 लोगों ने रेस्टोरेंट में काम कर रहे गुलफाम से पहले नाम पूछा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दोस्त को बचाने पहुंचे सैफ अली के भी सीने में भी गोली लगी है।
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) April 24, 2025
हत्या की जिम्मेदारी किसी क्षत्रिय गौरक्षा दल से जुड़े मनोज चौधरी ने ली है। उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा… pic.twitter.com/wJAiNAJ4m2
पूरा देश एक साथ खड़ा है: पहलगाम हमले पर राहुल गांधी का ज़ोर
पहलगाम हमले के मुख्य आरोपी की बहन का सनसनीखेज बयान: मेरा एक भाई मुजाहिद, दूसरा जेल में
आगरा में गुलफाम की हत्या के बाद धमकी भरा वीडियो वायरल: 26 का बदला 2600 से
पहलगाम हमला: हत्यारों का वायरल वीडियो, गाड़ी में दिखे खूनी चेहरे!
शूटिंग पर जा रहे 74 वर्षीय रजनीकांत ने अचानक मंदिर देख रुकवाई कार, प्रशंसकों ने की सराहना
मोदी के फैसले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का पलायन, आंखों में आंसू लिए बयां किया दर्द
जडेजा को समझ नहीं आई रहस्यमयी गेंद, हुए बोल्ड, वीडियो वायरल!
राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद शराब की दुकान में दिखा टीम का अहम सदस्य, मचा हड़कंप !
पहलगाम हमले पर जामा मस्जिद से पाक को पैगाम: बंद करो ये कत्लेआम!
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का करारा जवाब, आतंकियों के अड्डों को किया ध्वस्त