पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई, के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। ये आतंकवादी आसिफ शेख और आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी बताए जा रहे हैं।
आदिल का घर पुलवामा के त्राल में स्थित था, जबकि आसिफ का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में था। आदिल को इस हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है।
जांच में पता चला है कि आदिल 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान गया था। वहां उसने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़कर आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। पिछले साल वह वापस जम्मू-कश्मीर लौट आया और स्थानीय आतंकियों के गाइड के तौर पर काम कर रहा था। दोनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इस बीच, आदिल गुरी के परिवार ने खुद को इस मामले से अलग बताया है। आदिल की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिद (जिहाद करने वाला) है, लेकिन हमारा परिवार निर्दोष है। हमें इस हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आदिल की बहन ने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह घर में मौजूद थीं, तब उन्हें पड़ोसियों के घर जाने को कहा गया। इसके बाद जवानों ने मकान में बम जैसी कोई चीज रखकर उसे उड़ा दिया। उसने यह भी आरोप लगाया कि परिवार के लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आदिल गुरी की गतिविधियाँ लंबे समय से संदिग्ध थीं और वह लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पहलगाम हमले के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सरकारी एजेंसियाँ अब आदिल गुरी के नेटवर्क और उसके पाकिस्तानी कनेक्शन की गहन जाँच कर रही हैं।
*#WATCH | Tral, J&K | Visuals of a destroyed house that is allegedly linked to a terrorist involved in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/luIH9rQIKR
— ANI (@ANI) April 25, 2025
सोते हुए कमरे में मधुमक्खी! क्या आप 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी ने उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात, दिया एकजुटता का संदेश
पहलगाम आतंकी हमला: एनएसई देगा मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये का संबल
पहलगाम हमला: आतंकी की बहन का दावा, एक भाई जेल में, दूसरा मुजाहिदीन
घर में घुसकर मारेंगे! पहलगाम हमले के बाद सेना ने उड़ाया आतंकियों का अड्डा, लश्कर में मचा हाहाकार
पहलगाम हमले पर वारिस पठान का बड़ा बयान, मुसलमानों की दुकानें और कश्मीरी छात्रों को...
क्या पाकिस्तान ने माना आतंकियों को फंडिंग करने का सच? रक्षा मंत्री बोले - होगा ऑल आउट वॉर !
पहलगाम हमले के बाद, काफिर शब्द का इस्तेमाल बंद हो , तहसीन पूनावाला ने मोदी सरकार से क्यों की अपील
तीन दशकों तक आतंकवादियों को पाला: पाकिस्तान ने किया स्वीकार
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी: गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए तो भुगतने होंगे परिणाम