पहलगाम हमले पर वारिस पठान का बड़ा बयान, मुसलमानों की दुकानें और कश्मीरी छात्रों को...
News Image

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का रोष पूरे देश में व्याप्त है। 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद देश के हर कोने से इंतकाम की आवाज उठ रही है।

आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर गोलियां चलाने की जानकारी सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और भी बढ़ गया है। इसका खामियाजा अब देश के अंदर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

हाल ही में खबरें आई हैं कि मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद करवा दी गईं, तो कहीं कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी के नेता वारिस पठान ने इसे गलत बताया है।

पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। दरिंदे आतंकियों ने बेगुनाह-बेकसूर पर्यटकों का नाम पूछा, धर्म पूछा और उन्हें गोली मार दी। यह सरासर गलत है। इस वक्त देश के 146 करोड़ लोग एकसाथ खड़े हैं और सबके सब इसकी निंदा करते हैं।

वारिस पठान ने यह भी कहा कि जुमे के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी कैंडल मार्च निकाला गया था। उनका कहना है कि हर भारतीय दुखी है और आतंकवाद का खात्मा चाहता है।

पठान ने आगे कहा, ऑल पार्टी मीटिंग में भी हमने कहा कि हम सब एकसाथ खड़े हैं। सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। हम भी चाहते हैं कि सरकार कड़े से कड़ा एक्शन ले क्योंकि यह समय कार्रवाई का है। आतंकवादी और उनके शैतान आका, जो पड़ोसी मुल्क में बैठकर आतंक फैला रहे हैं, उनका भी खात्मा होना चाहिए। पूरी तरह से आतंकवाद का सफाया करना बहुत जरूरी है।

AIMIM नेता ने कहा, अब देश के अंदर लोग सोशल मीडिया पर अपने ही देश के लोगों को गाली बक रहे हैं। यही आतंकवादियों का मंसूबा था कि हिन्दू-मुस्लिम में लोगों को बांट दिया जाए और ये लोग आपस में भिड़ जाएं। आप उनके मंसूबों को कामयाब क्यों कर रहे हैं? हमें तो उनके मंसूबों को खत्म करना है। पूरा देश एकसाथ खड़ा हुआ है और हम भी साथ हैं।

वारिस पठान ने कहा, जरूरत पड़ी तो हिन्दुस्तानी मुसलमान सड़क पर चला जाएगा और लड़ेगा। आतंकवादियों को खदेड़ कर मार देंगे। हमारे दिलों के अंदर यह जज्बा है। आप हमें गालियां बक रहे हैं। मुसलमान की दुकानें तोड़ रहे हैं, कश्मीरी स्टूडेंट को मार रहे हैं। यह सब तो गलत है। हर कश्मीरी ने भी इसकी निंदा की है। सबने कहा है कि आतंकवाद और आतंकवादियों का खात्मा करना चाहिए।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

IPL 2025: क्या धोनी की सेना प्लेऑफ से बाहर? जानिए, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या है आगे का रास्ता

Story 1

पहलगाम हमले पर आतंकी की जगह उग्रवादी शब्द के इस्तेमाल पर विवाद

Story 1

नेपाल के मुश्किल वक्त में भारत का सहारा, दिखाई सच्ची दोस्ती

Story 1

पहलगाम आतंकी हमला: वहां जाकर मैंने अपनी दुनिया उजाड़ ली... - पत्नी ने बयां किया दर्दनाक मंजर

Story 1

लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर तनाव: अभिनंदन का गला काटने का इशारा!

Story 1

सिंधु में बहेगा पानी या खून? भारत का दो टूक जवाब, पाकिस्तान में खलबली!

Story 1

क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर हमला, 10 सैनिक मारे गए

Story 1

पहलगाम हमले के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए: UNSC का कड़ा संदेश

Story 1

पहलगाम हमले में हमास के शीर्ष कमांडरों की संलिप्तता का संदेह

Story 1

भारत का गुस्सा: अवैध बांग्लादेशी घुसैपठियों की सड़कों पर परेड!