पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 28 लोगों की जान गई, के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सनसनीखेज बयान में स्वीकार किया है कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवाद को पाल रहा है।
ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने माना कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और वित्तपोषण का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा, हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम में यह गंदा काम कर रहे हैं।
आसिफ ने आगे कहा कि यह पाकिस्तान की बहुत बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध और अमेरिका में आतंकवादी हमलों में शामिल नहीं होता तो आज उसका रिकॉर्ड बेहतर होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में सोवियत संघ से लड़ने के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल प्रॉक्सी के रूप में किया।
भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के सवाल पर आसिफ ने चेतावनी दी कि अगर कोई बड़ा हमला हुआ तो युद्ध होगा।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान से भारत का रुख और मजबूत हुआ है। भारत हमेशा से यह कहता रहा है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। हालांकि, आसिफ के बयान में अमेरिका को उसकी आतंकवादी नीतियों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उन्होंने कहा, हमने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकवादी संगठनों का समर्थन किया क्योंकि यह हमारी रणनीति का हिस्सा था।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को इसके लिए दोष देना अनुचित है क्योंकि वह पश्चिमी देशों के निर्देश पर काम कर रहा था।
पाकिस्तान में, आसिफ के बयान पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ पाकिस्तानी उनके बयान से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, यह जोकर ख्वाजा आसिफ भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आता है और मानता है कि हमने 30 साल तक गंदा काम किया है। क्या वह भारत का पक्ष ले रहे हैं या पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बनकर पाकिस्तान का बचाव करने आए हैं? ऐसे नाजुक समय में पाकिस्तान के लिए यह कितना शर्मनाक बयान है!
आसिफ ने यह भी विवादास्पद दावा किया कि सेना पाकिस्तान में नहीं है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लश्कर का प्रमुख है और अभी भी पाकिस्तान में रहता है। आसिफ ने दावा किया कि द रेजिस्टेंस फ्रंट एक ऐसा संगठन है जिसके बारे में पहले कभी नहीं सुना गया। जब एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि यह मोर्चा सेना का हिस्सा है, तो आसिफ ने इसे झूठ बताते हुए कहा, सेना पुराना नाम है। यह तो अस्तित्व में ही नहीं है।
We have been doing the dirty work of the United States for three decades”.
— Yalda Hakim (@SkyYaldaHakim) April 25, 2025
Pakistan’s Defence Minister Khawaja Asif spoke to me last night in a remarkable and wide ranging interview about the escalating situation in Kashmir. India is blaming Pakistan who says there is no… pic.twitter.com/QzHM6d3CsG
भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: आखिरकार सच स्वीकारा
ये सिर्फ लप्पेबाज है : अभिषेक शर्मा के शून्य पर आउट होने पर फैंस का फूटा गुस्सा
दरियाई घोड़े ने मगरमच्छ को दी मात, पानी में मचा हड़कंप!
पहलगाम हमले के बाद संजय राउत को आई इंदिरा गांधी की याद!
पहलगाम हमले पर अबू आजमी का तीखा बयान, कहा - आतंकवादियों को गोली मार दो, वो मुसलमान नहीं
पहलगाम हमले पर पूर्व पाक खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, डिप्टी पीएम को लगाई लताड़
जिस विभाग में कभी कोई मुख्यमंत्री नहीं गया, वहां पहुंचीं CM रेखा गुप्ता; अधिकारी हुए खुश
खाने को भी नहीं मिलेगा... पहलगाम में पर्यटकों की मौत से टूटा उम्मीदों का सहारा, छलका स्थानीयों का दर्द
छठीं मंजिल से गिरी 80 वर्षीय महिला और दिखा ईश्वर का चमत्कार!
नीतीश कैबिनेट की मुहर: 34 अहम फैसले, बर्खास्तगी से लेकर नए पदों का सृजन