जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसके तहत, अटारी सीमा को बंद करने का आदेश दिया गया है।
अटारी के साथ-साथ हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर भी बंद कर दिए गए हैं। इन तीनों सीमाओं पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह में भी बड़े बदलाव किए गए हैं।
अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह सामान्य तरीके से आयोजित किया गया। सीमा पर द्वार नहीं खोले गए और बीएसएफ तथा पार्क रेंजर्स ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, जिसके नापाक इरादों ने दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। बीएसएफ जवानों ने पाक रेंजर्स के प्रति नाराजगी जताई।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब में अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं। तीनों सीमाओं पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह के दौरान शौर्य का प्रदर्शन सीमित होगा। पारंपरिक बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकार छोटा कर दिया गया है। अटारी सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद कर दिया गया है।
पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में लोगों में गुस्सा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी सीमा पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की। बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान, न तो अटारी ने सीमा द्वार खोला और न ही पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ मिलाया। भारतीय दल के परेड कमांडर भी समारोह के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हाथ मिलाने के लिए आगे नहीं आए।
हर शाम अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी होती है, जिसे देखने के लिए दोनों देशों से हजारों की संख्या में लोग बॉर्डर पर पहुंचते हैं। समारोह के दौरान, अटारी-वाघा सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं द्वारा सीमा द्वार खोले जाते हैं और पारंपरिक रूप से हाथ मिलाया जाता है। इस दौरान दोनों सेनाओं की ओर से शौर्य प्रदर्शन भी किया जाता है।
बीटिंग रिट्रीट समारोह 1959 से दोनों देशों के बीच एक परंपरा रही है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए हैं। सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय मिशन के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र स्थलीय सीमा अटारी स्थित एकीकृत चेक पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की कसम खाई है।
*#WATCH | Amritsar, Punjab | The Flag-lowering ceremony at the Attari-Wagah integrated checkpost was held without opening the gates.
— ANI (@ANI) April 24, 2025
In the wake of the horrific #PahalgamTerroristAttack, the government of India has decided to close the integrated checkpost Attari with immediate… pic.twitter.com/Y4j6YfzbLd
अच्छी लगती है, नहीं छोडूंगा तुझे : मुजफ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध पर खौलता तेल डाला
बस भाई अब रहम करो! SRH से हार के बाद CSK फैंस का फूटा गुस्सा, धोनी भी निशाने पर
आगरा में गुलफाम की हत्या के बाद धमकी भरा वीडियो वायरल: 26 का बदला 2600 से
पाकिस्तान ने मानी आतंकी पालने की बात, रक्षा मंत्री बोले - 3 दशकों से अमेरिका के लिए कर रहे थे ये गंदा काम
ट्रेन के डिब्बे को बनाया आलीशान 3BHK फ्लैट, देखकर रह जाएंगे हैरान!
चेपॉक में धोनी ने रचा इतिहास: रोहित और विराट के खास क्लब में शामिल
दिल्ली MCD को मिला नया मेयर: कौन हैं सरदार राजा इकबाल सिंह और कितनी है उनकी संपत्ति?
पीएसएल में चकिंग का आरोप: इफ्तिखार और मुनरो के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस
आगरा में नाम पूछा और सीने में गोली उतारी! 26 का बदला 2600 से नहीं लिया तो भारत मां का बेटा नहीं
...और कोहली ने जोड़ दिए थे हाथ, दिनेश कार्तिक बोले - मैं विराट के बारे में बात...