स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ निंदा करने से कुछ नहीं होगा. आतंकवादियों की साजिश को समझना और उसे विफल करना जरूरी है.
यादव ने जोर देकर कहा कि ऐसी कोई बात न कहें या करें जिससे आतंकवादियों के मंसूबे पूरे हों. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में हर भारतीय का कर्तव्य है कि वे उन चार प्रतिक्रियाओं से बचें जो पहलगाम के आतंकी हमसे चाहते होंगे.
23 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि यह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. यह किसी से हिसाब मांगने या इस्तीफा मांगने का समय नहीं है. यह पूरे देश के एकसाथ खड़े होने का समय है.
उन्होंने सरकार पर दबाव न बनाने की अपील की, ताकि सेना, राजनयिक और सरकार मिलकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को अपने तरीके से और अपने समय पर जवाब दे सकें.
योगेंद्र यादव ने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं है, बल्कि कश्मीर और कश्मीरियों पर है. यह उनकी आजीविका पर हमला है और वे इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कश्मीर और बाकी भारत के बीच खाई को कम करने पर जोर दिया.
योगेंद्र यादव ने हिंदू और मुसलमान में आग लगाने के षड्यंत्र का विरोध करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा ताकि बाकी लोग भी ऐसा करें. उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो पाकिस्तान के आतंकियों का बदला भारत के मुसलमानों से लेने की बात कर रहे हैं और कहा कि वे आतंकियों के हाथों में खेल रहे हैं.
यादव ने कहा कि पहलगाम हमला भारत को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने पूरे देश से एकजुट होकर विरोध करने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब बताया.
पहलगाम हत्याकांड की सिर्फ़ निंदा काफ़ी नहीं। ज़रूरी है कि हम आतंकवादियों की साज़िश को समझें और उसे विफल करें। भूल कर भी ऐसा कुछ ना कहें या करें जो आतंकवादी हमसे करवाना चाहते हैं।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 23, 2025
मेरे चार सुझाव: pic.twitter.com/26N5bvaKfn
घर में घुसकर ठोकेंगे! पहलगाम हमले के बाद सेना का एक्शन, आतंकियों का अड्डा उड़ाया
कंगाल पाकिस्तान में नदियों का जलस्तर गिरा, सूखे बांधों के वीडियो से मचा हाहाकार
ईरान की भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिक शर्मिंदा, महिला ने बयां किया दर्द
पहलगाम हमले पर देश का आक्रोश, जामा मस्जिद में ब्लैक डे , पाकिस्तान के खिलाफ मुसलमानों का कड़ा संदेश
26 का बदला 2600 से... आगरा में नाम पूछा, गोली मारी; युवक की मौके पर मौत
पहलगाम हमले के बाद लौटी पाकिस्तानी महिला हुईं भावुक, कहा - उसे इस्लाम का मतलब नहीं पता
पूरा देश एक साथ खड़ा है: पहलगाम हमले पर राहुल गांधी का ज़ोर
PoK खोने का डर! LOC पर पाकिस्तानी सेना का भारी जमावड़ा
गर्लफ्रेंड को बैठाकर स्टंट करना पड़ा भारी, फिसली KTM, टूटी हड्डी-पसली!