पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट से पैसा कमाने पहुंचे केन विलियमसन!
News Image

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोग मारे गए. इस हमले के बाद पूरे भारत में आक्रोश है और पाकिस्तानी संगठनों पर संदेह जताया जा रहा है.

इस बीच, न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन पाकिस्तान पहुंच गए हैं. 24 अप्रैल को उन्होंने लाहौर में कदम रखा.

विलियमसन PSL 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन के लिए कराची किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

इससे पहले, विलियमसन IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे थे. यानि, भारत में आईपीएल से पैसे कमाने के बाद अब वो पाकिस्तान में कमाई करेंगे.

केन विलियमसन PSL में डेब्यू करने जा रहे हैं. 25 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ वो इस पाकिस्तानी लीग में अपना पहला मैच खेल सकते हैं.

कराची किंग्स ने उन्हें सप्लीमेंट्री प्लेयर के तौर पर ड्राफ्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके तहत उन्हें 50 हजार डॉलर यानि करीब 42.70 लाख रुपये मिलेंगे.

इस सीजन में पहले 5 मैचों में कराची के लिए वो नहीं खेल पाए थे. इस दौरान विलियमसन आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे.

कराची की टीम ने उन्हें इस साल की शुरुआत में टूर्नामेंट के लिए साइन कर लिया था, लेकिन उन्होंने पहले आईपीएल में कमेंट्री करने का फैसला किया. इसलिए वो पीएसएल के करीब आधे सीजन में नजर नहीं आए.

भारत में कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के बाद अब वो पाकिस्तानी लीग में खेलते हुए दिखेंगे. 34 साल के विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के अपने पूर्व साथी डेविड वॉर्नर के साथ फिर से जुड़ेंगे. वॉर्नर इस सीजन में कराची के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

केन विलियमसन का आईपीएल करियर लंबा और सफल रहा, उन्होंने 2015 से 2024 तक 10 सीजन खेले हैं. हालांकि, 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा और वो अनसोल्ड रह गए थे. इसके बाद ही वो कमेंट्री पैनल से जुड़े थे.

वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रह चुके हैं. IPL 2018 के सीजन में उन्होंने हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया था. इस सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी निकले थे और ऑरेंज कैप विनर रहे थे.

2022 में SRH के साथ रिश्ता टूटने के बाद विलियमसन ने अगले दो सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेला.

विलियमसन ने आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. उन्होंने 35 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अटारी बॉर्डर पर दिखी बदले की आग: रिट्रीट सेरेमनी में ऐतिहासिक बदलाव, गेट बंद, हाथ नहीं मिलाए!

Story 1

राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 सफर खत्म? पॉइंट्स टेबल में ज़बरदस्त उलटफेर!

Story 1

48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश: पाकिस्तानी महिलाओं की गिड़गिड़ाहट!

Story 1

पहलगाम हमला: पाकिस्तान को नहीं देंगे तो पानी कहां स्टोर करेंगे? सिंधु जल संधि पर ओवैसी का तंज

Story 1

पहलगाम हमले के विरोध में ओवैसी की अपील: जुमे की नमाज में बांधें काली पट्टी!

Story 1

अंपायर का गजब! नॉट आउट को दिया आउट, फिर बदला फैसला, बल्लेबाज हैरान

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख: पाकिस्तान सुपर लीग पर लगा प्रतिबंध, सिंधु जल संधि रद्द!

Story 1

पीएम मोदी का मोसाद स्टाइल इशारा: आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे?

Story 1

थाईलैंड में दर्दनाक हादसा: पतंग की तरह लहराकर समुद्र में गिरा पुलिस विमान, 5 की मौत

Story 1

पहलगाम हमले पर महिला पर्यटकों के मजे वाले बयान से मचा बवाल!