ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध है, ये बात सभी जानते हैं. फिर भी, कई लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं. इससे कई बार TTE और यात्रियों के बीच विवाद हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बिना टिकट के एसी बोगी में यात्रा कर रही है और TTE से बहस कर रही है.
यह वायरल वीडियो लगभग तीन मिनट का है. इसमें महिला यात्री और TTE के बीच MST की वैधता को लेकर बहस हो रही है. वीडियो में, जब महिला TTE से कहती है कि आप नहीं समझे, तो TTE व्यंग्य में कहते हैं कि हां, मैं क्यों समझूंगा. इसके बाद, महिला आराम से बात करना शुरू कर देती है, जिससे कोई विवाद न हो. महिला कहती है कि यह मेरा टिकट है जो मुझे रेलवे वालों ने दिया है, जिससे मैं किसी भी कोच में यात्रा कर सकती हूं.
TTE ने महिला की बात सुनकर अपने सीनियर से बात करवाई. TTE ने फोन पर बताया कि एक महिला फर्स्ट एसी का पास लेकर सेकंड एसी में बैठी है और कह रही है कि यह वैलिड है और वह इस पर यात्रा कर सकती है. इस पर सीनियर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता है. MST पास सिर्फ AC चेयर कार और जनरल बोगी में ही चलता है, एसी कोच में नहीं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा गया है. कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि महिला को TTE से नियम कानून को लेकर ज्यादा बहस नहीं करनी चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि महिला को ज्यादा नहीं बोलना चाहिए, नहीं तो TTE उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.
बता दें कि MST पास सिर्फ जनरल बोगी, पैसेंजर ट्रेन और मेमू ट्रेनों में ही मान्य होता है. यह AC बोगी में मान्य नहीं होता है. ऐसे में, TTE के पास यात्री के खिलाफ कार्रवाई करने की भी ताकत होती है.
Kalesh b/w a TTE and Lady Passenger inside Indian Railways over some ticket issues (Full Context in the Clip) pic.twitter.com/9KjwJzqjst
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 24, 2025
पीएम की गैरहाजिरी पर खरगे का सवाल, राहुल ने उठाई सुरक्षा में चूक!
उम्र 23, हौसला पहाड़: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 7 दिग्गज छूटे पीछे
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का कड़ा रुख, पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी
सिंधु जल संधि पर भारत का बड़ा फैसला: पाकिस्तान को तत्काल प्रभाव से दी रोक की सूचना
पहलगाम में गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं रुके थे आतंकी, पत्नी ने सुनाई आपबीती, बेटे ने बताया हुलिया
उल्टी गिनती शुरू! भारत 7 दिन में पाकिस्तान के खिलाफ उठा सकता है बड़ा कदम
विकेट के पीछे से हुई वो अपील, जिसने पलट दी बाजी!
पहलगाम हमला: अमेरिका ने कहा, दोषियों को कटघरे में लाओ, हम भारत के साथ
अरशद नदीम को न्योता देने पर देश भक्ति पर सवाल, दुखी हुए नीरज चोपड़ा!
पहलगाम हमले पर अमेरिकी रुख: पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद, दिखा दिया कंगाल पाक को आईना