जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर हुए इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए।
इस घटना पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने दुख और गुस्सा व्यक्त किया है। इंसाफ की मांग भी उठ रही है।
अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत दोसांझ को निशाने पर लिया है। दरअसल, दिलजीत जल्द ही एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो केआरके को नागवार गुजरा।
केआरके ने अपने एक्स हैंडल पर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में पंजाबी गायक और अभिनेता, पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दिलजीत इस फिल्म में हानिया के साथ काम कर रहे हैं।
पहलगाम में हुए हमले के बाद केआरके ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, भाई दिलजीत दोसांझ, यहां पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीर में कत्लेआम कर रहे हैं, और आप पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म कर रहे हो। ये सही नहीं है! मैं अपनी लाइफ में आपकी फिल्म अब कभी नहीं देखूंगा।
केआरके के इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे भारत में बैन कर देना चाहिए। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि लोगों के पास इतना समय नहीं है। कुछ यूजर्स ने केआरके को ही ट्रोल करते हुए लिखा कि तुम्हें देखने के लिए कौन बोल रहा है।
इस बीच, स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी ने भी पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहले आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की और बाद में एक कविता भी लिखी।
*Bhai @diljitdosanjh Yahan Pakistani terrorists Kashmir Main क़त्ले आम Kar Rahe Hain, Aur Aap Pakistani actress #HaniaAamir Ke Saath Film Kar Rahe ho. It’s not good bro! I will never ever watch your film in my life.😡 pic.twitter.com/vBFnpi2Czy
— KRK (@kamaalrkhan) April 24, 2025
कल दोपहर 12:30 बजे घोषित होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे
अरब सागर से दागी मिसाइल, पाकिस्तान में हड़कंप!
योगी से शुभम की पत्नी: बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले- आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के दो तूफानी छक्के, भुवनेश्वर कुमार ने लिया करारा बदला!
पहलगाम हमले में शहीद नेवी अफसर का रोमांटिक वीडियो? कपल ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
LIC का आतंकी हमले के पीड़ितों को सहारा: बीमा क्लेम में बड़ी रियायत
पहलगाम हमले के बाद: पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं, सरकार का बड़ा ऐलान
पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर सील, आवाजाही ठप्प!
भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में खलबली, क्या बन रहा बर्बादी का प्लान ?
भारत का बड़ा कदम: अटारी बॉर्डर सील, पाकिस्तान को आर्थिक झटका