जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए अटारी बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किया है।
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के सचिव ने इस फैसले की जानकारी दी। वाघा-अटारी सीमा पर स्थित यह चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच यात्रा, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अहम जरिया था।
अटारी बॉर्डर के बंद होने से पाकिस्तान पर बड़ा असर पड़ने वाला है। यह फैसला पाकिस्तान के लिए सिरदर्द साबित होगा।
बॉर्डर बंद होने से दोनों देशों के बीच सड़क मार्ग से होने वाला व्यापार बंद हो जाएगा। हालांकि, भारत ने पहले ही 2019 में पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था, जिससे व्यापार पहले ही कम हो गया था। फल, सीमेंट और टमाटर का कारोबार प्रभावित होगा। भारत, पाकिस्तान को चाय, टमाटर, चीनी आदि की सप्लाई यहीं से करता है। बॉर्डर बंद होने से पाकिस्तान में इन चीजों की कमी हो सकती है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है।
भारत इस रास्ते से पाकिस्तान को जीवनरक्षक दवाएं भी भेजता है। 2019 में ऐसी स्थिति बनने पर पाकिस्तान में कच्चे माल और दवाओं की कमी हो गई थी। एक बार फिर ऐसे हालात बन सकते हैं।
पाकिस्तान से भारत को फल, सीमेंट, चमड़े के सामान और मसालों की सप्लाई भी इसी रास्ते से होती है। बॉर्डर बंद होने से पाकिस्तानी व्यापारियों को नुकसान होगा।
इस मार्ग से भारत-पाकिस्तान के लोग एक-दूसरे देश की यात्रा करते हैं। भारत से हजारों सिख यात्री करतारपुर साहिब की यात्रा पर भी जाते हैं। चेक पोस्ट बंद होने से इस यात्रा पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल यात्रा को लेकर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
बॉर्डर बंद होने का सीधा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। 2019 में ऐसी स्थिति बनने पर पाकिस्तान को वैकल्पिक रास्ते खोजने पड़े थे, जिससे लागत बढ़ने से महंगाई बढ़ी और पाकिस्तान को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा।
अटारी-वाघा सीमा पर दोनों देशों के हजारों कुली, ट्रक ड्राइवरों और दुकानदारों के रोजगार पर असर पड़ेगा। चेक पोस्ट बंद होने से इन लोगों का कामकाज ठप हो जाएगा।
*🇵🇰|🇮🇳 The Wagah border crossing has been officially sealed, and all forms of bilateral transit trade with India have been suspended indefinitely. https://t.co/xBUNQHdRnl pic.twitter.com/Rm6irVAf0C
— MenchOsint (@MenchOsint) April 24, 2025
लाशों के ढेर लगाता पड़ोसी मुल्क, क्यों रखे कोई रिश्ता - पठान
पहलगाम हमले के बाद आईपीएल छोड़कर पाकिस्तान पहुंचे ये दिग्गज, अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल!
विराट कोहली टॉप गियर में: 9 पारियां, 5 अर्धशतक, ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शामिल
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को झटका, भारत में PSL का प्रसारण रद्द!
पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तानी रक्षामंत्री, दी धमकी
पहलगाम हमले पर नाराज़गी: ओवैसी को आखिरकार मिला सर्वदलीय बैठक का न्योता, शाह ने स्वयं किया फोन!
पहलगाम हमले के बाद महिला का खुलासा: आतंकियों ने कहा था प्लान-ए फेल हो गया
क्या होने वाला है कुछ बड़ा? लाल फाइल लेकर राष्ट्रपति से मिले गृहमंत्री अमित शाह!
पहलगाम हमले के बाद नौसेना का पराक्रम: मिसाइल दागकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा कोई बड़ी कार्रवाई? राष्ट्रपति भवन पहुंची लाल फाइल !