पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देने का मन बना लिया है। इस संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर हुई। इस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को कड़ी सजा देने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि भारत “न्याय” मिलने तक चैन से नहीं बैठेगा और “आतंकवादियों को धरती के आखिरी छोर तक खदेड़ देगा।”
पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरा देश शोक और पीड़ा में है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा, आज बिहार की धरती से भारत हर आतंकवादी, उसके आकाओं और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के आखिरी छोर तक खदेड़ेंगे।
पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद से भारत कभी नहीं टूटेगा और आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। उन्होंने इस मुश्किल समय में साथ खड़े होने वाले विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद दिया।
*Union Minister for Home Affairs and Cooperation, Shri Amit Shah and Minister of External Affairs, Dr S Jaishankar called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/pk6XQFeHc5
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 24, 2025
देश भर में मॉक ड्रिल: 244 स्थानों का चयन, जानिए क्या आपकी लोकेशन शामिल है?
पहलगाम हमला: लश्कर के घेरे में पाकिस्तान? UNSC में तीखे सवालों से आतंक का पनाहगार बेनकाब
शाहीन अफरीदी पर फूटा लोगों का गुस्सा, महिला कमेंटेटर से बदसलूकी का आरोप
यूपी में तबादला एक्सप्रेस फिर चली! 32 IPS अधिकारियों का हुआ फेरबदल
रोहिणी आचार्य का हमला: सायरन की मॉक ड्रिल पर भड़कीं, किसे कहा शोले का वीरू ?
क्या युद्ध की तैयारी? संजय राउत ने मॉक ड्रिल पर उठाए सवाल
लाल मस्जिद में मौलवी का सवाल - भारत से जंग में कौन देगा पाकिस्तान का साथ? जवाब मिला सन्नाटा
पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के घर राहुल गांधी, परिवार को दी सांत्वना
अपने ही लोगों पर बमबारी, यहां की व्यवस्था क्रूर और बेकार: पाक मौलवी का सरकार पर हमला
भारत ने हमला किया तो पश्तून देंगे भारतीय सेना का साथ: पाकिस्तानी मौलवी का दावा