आगरा, उत्तर प्रदेश में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। स्कूटी सवार तीन लोगों ने एक युवक से नाम पूछा और फिर उसे गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है।
यह घटना ताजगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग 12 बजे हुई। गुलफाम और उसका दोस्त सैफ अली एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। सैफ ने बताया कि वे रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे तभी तीन लोग स्कूटी पर सवार होकर आए। उनमें से दो लोग गुलफाम के पास गए और उसका नाम पूछा। जैसे ही गुलफाम ने अपना नाम बताया, हमलावरों ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी।
गुलफाम के सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए सैफ अली आगे आया तो हमलावरों ने उस पर भी गोलीबारी की। सैफ के सीने में भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी मनोज चौधरी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं। आरोपी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए यह बात कही, जिसमें आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों पर गोलियां चलाई थीं।
सैफ अली ने बताया कि वह और गुलफाम रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे, तभी हमलावर आए और गुलफाम का नाम पूछकर उसे गोली मार दी। सैफ ने बताया कि गुलफाम का निकाह हो चुका है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
हमलावरों के भागने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक गुलफाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई हैं।
*आगरा आज में 3 लोगों ने रेस्टोरेंट में काम कर रहे गुलफाम से पहले नाम पूछा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दोस्त को बचाने पहुंचे सैफ अली के भी सीने में भी गोली लगी है।
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) April 24, 2025
हत्या की जिम्मेदारी किसी क्षत्रिय गौरक्षा दल से जुड़े मनोज चौधरी ने ली है। उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा… pic.twitter.com/wJAiNAJ4m2
न गेट खुले, न हाथ मिले: पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर बदली रीत
पहलगाम हमले पर भारत के तेवर देख सहमा सैफुल्लाह कसूरी, मीडिया के सामने रो-रोकर गिड़गिड़ाया
पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर सील, आवाजाही ठप्प!
पहलगाम हमले में शहीद नेवी ऑफिसर का झूठा वीडियो वायरल, दंपत्ति ने बताया सच
चाचा ने दी शुभम को मुखाग्नि, भावुक हुए CM योगी, कहा - बदला ज़रूर लिया जाएगा
IPL 2025: प्लेऑफ में कौन? 8 दिग्गजों की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें मचाएंगी धमाल!
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में मुठभेड़, एक जवान शहीद
भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ बड़ा होने वाला है? रूसी मीडिया का दावा
भारत छोड़ने पर पाकिस्तानी नागरिकों का दर्द: भाईचारा होना चाहिए, ये गलत है!
सीकर NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर डोटासरा और जूली डीजीपी दफ़्तर में धरने पर बैठे