भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी और जो अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर कश्मीर गए थे, एक आतंकी हमले में मारे गए। इस घटना ने देश को शोक में डुबो दिया है।
विनय की बहन ने जब उन्हें मुखाग्नि दी, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। कांपते हाथों से, फूट-फूटकर रोती हुई बहन ने कहा, मेरा भाई डेढ़ घंटे तक ज़िंदा था, कोई होता तो वो बच सकता था। उसकी बातों से हर किसी का दिल रो पड़ा।
बहन ने आरोप लगाया कि गोली लगने के बाद भी विनय काफी देर तक जीवित थे, लेकिन समय पर मदद न मिलने के कारण उनकी जान चली गई। जहां हमला हुआ, वहां डेढ़ घंटे तक कोई नहीं आया, मेरा भाई ज़िंदा था...वहां आर्मी होती तो मेरा भाई बच सकता था। जिन्होंने मेरे भाई को मारा, हमें वो मरे हुए चाहिए, उसने कहा।
विनय के अंतिम संस्कार में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए। जब बहन मुख्यमंत्री के सीने से लगकर रोई, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो गया। उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई, जिन लोगों ने मेरे भाई को मारा है, वो मुझे मरे हुए चाहिए।
इस हमले की सबसे दर्दनाक बात यह है कि विनय की हत्या उनकी पत्नी के सामने हुई। वह चीखती-चिल्लाती रही, मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन वहां कोई नहीं था। पत्नी ने बताया कि जब वे सड़क किनारे भेलपुरी खा रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और विनय से पूछा, क्या तुम मुस्लिम हो? और जब उन्होंने मना किया, तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं।
विनय और उनकी पत्नी ने 16 अप्रैल को शादी की थी, 19 अप्रैल को रिसेप्शन हुआ था। इसके तुरंत बाद वे हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक नई दुल्हन को अपने पति की लाश के साथ वापस लौटना पड़ेगा।
“जहां हमला हुआ, वहां डेढ़ घंटे तक कोई नहीं आया, मेरा भाई ज़िंदा था…
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) April 23, 2025
वहां आर्मी होती तो मेरा भाई बच सकता था। जिन्होंने मेरे भाई को मारा, हमें वो मरे हुए चाहिए।”
- विनय नरवाल की बहन
ये चीख-आँसू सब कुछ कह रहे हैं। pic.twitter.com/yEDyazgL0V
पहलगाम आतंकी हमले में भाई को खोने वाली बहन का मार्मिक दृश्य, हर आंख हुई नम
डेढ़ घंटे तक जिंदा था भाई, बच जाता अगर... शहीद विनय नरवाल की बहन का रुला देने वाला वीडियो
पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल: इफ्तिखार और मुनरो में तीखी नोक-झोंक, रिजवान भी कूदे!
पहलगाम हमले पर भारत के तेवर देख सहमा सैफुल्लाह कसूरी, मीडिया के सामने गिड़गिड़ाया
ट्रेन का डिब्बा या फाइव-स्टार होटल? अंदर का नज़ारा देख दंग रह जाएंगे आप!
क्या SRH vs MI मैच में हुई फिक्सिंग? ईशान किशन पर लगे गंभीर आरोप
पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले का बेटी ने किया अंतिम संस्कार, पुणे में शोक की लहर
पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर का बंटवारे पर बड़ा बयान, पोस्ट हुआ वायरल
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, पाकिस्तान का एक्स अकाउंट सस्पेंड!
क्रिकेट जगत में शोक: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर कीथ स्टैकपोल का निधन