पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बहन से उसका भाई छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थी. उस भाई को हमेशा के लिए जुदा कर दिया जो हमेशा अपनी बहन के साथ खड़ा रहता था.
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन की हालत देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. यह भावुक पल जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं.
भाई को मुखाग्नि देते हुए बहन जोर-जोर से रो रही थी और बाकी घरवाले उसे संभाल रहे थे. उस भाई को मुखाग्नि देना कितना मुश्किल रहा होगा, जिसकी कलाई पर वह राखी बांधती थी. वीडियो देखकर हर कोई गमगीन हो गया.
भाई की मौत से बहन किस कदर टूटी है, यह वीडियो में साफ दिख रहा है. ऐसे में बाकी घरवालों पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. उस मां का क्या हाल होगा, जिसके जिगर के टुकड़े को आतंकियों ने बेरहमी से मारा.
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जिनकी शादी 6 दिन पहले हुई थी, का ताबूत सामने था और पत्नी हिमांशी ने गर्व से आखिरी सलामी दी. विनय नरवाल पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. हिमांशी ने तिरंगे में लिपटे अपने पति के ताबूत को गले लगाकर अंतिम विदाई दी.
पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने हिमांशी के सामने ही 26 वर्षीय विनय नरवाल की निर्मम हत्या कर दी. गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशी पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने कहा, भगवान उनकी (विनय नरवाल) आत्मा को शांति दें. हमें उन पर हर तरह से गर्व होना चाहिए और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित करेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हिमांशी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं भेलपुरी खा रही थी और मेरे पति भी वहीं थे. एक व्यक्ति आया और पूछा कि क्या वह मुस्लिम है, और जब उसने इनकार किया तो उस व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनके सहकर्मियों ने एक हंसमुख और समर्पित अधिकारी बताया. वे 2022 में नौसेना में शामिल हुए थे और पिछले डेढ़ वर्ष से कोच्चि में नौसेना की दक्षिणी कमान में तैनात थे.
नरवाल का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर कश्मीर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) लाया गया. वहां से शव को हरियाणा के करनाल स्थित उनके गांव ले जाया गया. हवाई अड्डे पर हिमांशी ने अपने पति को सलाम करते हुए जय हिंद कहा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हवाई अड्डे पर नरवाल को श्रद्धांजलि दी और हिमांशी को सांत्वना देने की कोशिश की. विनय नरवाल का पार्थिव शरीर उनके घर करनाल लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. कुछ लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. करनाल के श्मशान घाट पर भी नारे लगाए गए.
हजारों लोग विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. करनाल में शाम को विनय नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे. विनय को अंतिम विदाई देते समय नौसेना के जवानों ने बंदूकों से सलामी दी.
*VIDEO | Pahalgam Terror Attack: Navy officer Lt. Vinay Narwal s sister performed his last rites earlier today in Karnal. pic.twitter.com/XYrY09S0XO
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट को बहन ने दी अंतिम विदाई, अर्थी को दिया कंधा
आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार छलांग, टॉप 3 में बनाई जगह!
पहलगाम हमला: विकास की चर्चा के बीच क्यों हो रही अतहर आमिर खान की बात?
क्या SRH vs MI मैच में हुई फिक्सिंग? ईशान किशन पर लगे गंभीर आरोप
पहलगाम हमले की जानकारी होने का दावा: दिल्ली पुलिस ने उठाया संदिग्ध
आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे: बिहार से PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
मुस्लिम महिला का हलाला पर दर्द: ससुर से रिश्ता, फिर पति की माँ बनने की पीड़ा
पहलगाम हमले में शहीद विनय का अंतिम संस्कार, मां ने दिया कंधा, बहन ने दी मुखाग्नि
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक उच्चायोग का जश्न!
पहलगाम हमले में शहीद हुए एकमात्र मुस्लिम: परिवार को फ़ख़्र, माँ ने सुनाई दर्दनाक दास्ताँ