जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. करनाल शहर विनय को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा. हर आंख नम थी. नेवी के अधिकारी भी अपने आंसू नहीं रोक सके.
इस दौरान विनय की बहन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वह कहती हैं कि उनका भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था. उसे बचाया जा सकता था.
विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को जब करनाल के सेक्टर 7 स्थित उनके घर लाया गया, तो परिवार का सीना छलनी हो गया. विनय की मां आशा, पत्नी हिमांशी और बहन सृष्टि समेत पूरा परिवार फूट-फूटकर रोने लगा. महिलाएं शव से लिपटकर बिलख पड़ीं.
अपने जवान पोते विनय का शव देखकर दादा हवा सिंह बेसुध होकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से संभाला.
बेटे को गोद में खिलाने वाली मां और कलाई पर राखी बांधने वाली बहन ने विनय नरवाल की अर्थी को कांधा और चिता को आग दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री को देखकर शहीद विनय नरवाल की बहन का दर्द छलक गया. कांपते हाथों और बिलख-बिलखकर रोते हुए उन्होंने कहा, मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था. उसे बचाया जा सकता था. तब तक वहां कोई नहीं आया था. अगर वहां कोई आर्मी होती तो मेरा भाई बच सकता था.
उन्होंने भाई की मौत के बदले की मांग करते हुए कहा, जिन्होंने मेरे भाई को मारा है, मुझे उनका सिर चाहिए.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा, जिसने मारा है, वो मरेगा. न्याय मिलेगा.
इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के जरिए विनय नरवाल के परिजनों से बात की थी और विश्वास दिलाया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
विनय नरवाल के दादा ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री सैनी से अनुरोध किया कि इन लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी उग्रवाद को खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा, आज मेरा पोता गया है, कल किसी और का जाएगा.
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी. पत्नी हिमांशी के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि आतंकियों ने उनके सारे अरमान छीन लिए.
फिलहाल लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर मातम पसरा हुआ है.
*Most Heartwrenching video of the #Pahalgam Aftermath
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 23, 2025
This video should make this government hang its head in shame.
Sister of Navy officer Lieutenant Vinay Narwal broke down in front of Haryana BJP CM and said “ My brother was alive for 1.5 hours, but no one came to rescue… pic.twitter.com/0nIysHromH
पीएम मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार, आतंक के आका की तोड़ी कमर!
पहलगाम आतंकी हमला: डेढ़ घंटे तक ज़िंदा थे नौसेना अधिकारी विनय नरवाल, बहन का आरोप - बचाया जा सकता था
16 बच्चों के बाद मौलाना का मोदी पर फूटा गुस्सा, और बच्चे पैदा करने की दी धमकी!
मुझे उनका सिर चाहिए! - शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल की बहन की मुख्यमंत्री से चीख
पहलगाम हत्याकांड: शहीद नौसेना अधिकारी और पत्नी का दिल छू लेने वाला अंतिम वीडियो वायरल
ईशान किशन के आउट होने पर बवाल: क्या यह थी मैच फिक्सिंग?
पहलगाम: आतंकी हमले के बीच कश्मीरियत ने बचाई बच्चे की जान
बिना अपील के आउट! ईशान किशन के विकेट ने मचाया बवाल, सिद्धू ने उठाए सवाल
पाकिस्तान पर भारत का सख्त एक्शन! सिंधु जल संधि स्थगित, बॉर्डर सील!
पहलगाम हमला: परिवार के सामने मारे गए लोगों की दर्दनाक कहानी