सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया. ईशान किशन आउट होकर पवेलियन लौट गए, जबकि न तो गेंद उनके बल्ले से लगी थी, न ही ग्लव्स से, और न ही किसी गेंदबाज ने अपील की थी.
दीपक चाहर पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे. उनकी एक गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. ईशान किशन ने उसे खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद सीधे विकेटकीपर रियान रिकलटन के हाथों में चली गई. चाहर गेंद डालने के लिए मुड़े, तभी ईशान किशन पवेलियन की ओर चल दिए.
अंपायर ने भी उस समय उंगली उठाई, लेकिन उनके चेहरे पर भ्रम साफ दिख रहा था. उन्होंने दो बार हाथ ऊपर किया और नीचे किया. इतने में इशान किशन पवेलियन जाने लगे तो अंपायर ने उंगली ऊपर उठा दी. हार्दिक पंड्या ने वापस जा रहे इशान के सिर पर हाथ रखकर उनकी खेल भावना का सम्मान भी किया.
लेकिन सोशल मीडिया पर फिक्सिंग शब्द ट्रेंड करने लगा. अल्ट्रा एज पर रीप्ले दिखाया गया, जिसमें साफ दिखा कि गेंद बल्ले या ग्लव्स से नहीं लगी थी. इस रीप्ले के बाद इशान निराश जरूर दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे फिक्सिंग कहने लगे.
एक यूजर ने लिखा, एक बार का फिक्सर हमेशा फिक्सर रहता है, न बल्ला लगा था न ग्लव्स, न ही मुंबई इंडियंस की ओर से कोई अपील हुई, लेकिन इशान किशन बाहर चल गए. अंपायर को देखो. मैच फिक्स्ड है.
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, मैच फिक्सिंग ऐसी ही दिखती है, किसी ने अपील भी नहीं की. अंपायर वाइड देने के लिए तैयार था, लेकिन अचानक उंगली उठाकर आउट दे दिया.
आदित्य राउत नाम के एक यूजर ने लिखा, कहने में दुख हो रहा है, लेकिन आज का मैच फिक्स है. इशान किशन ने अच्छी एक्टिंग नहीं की.
मैच की बात करें तो, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 71 रन बनाए, जबकि अभिनव मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार, दीपक चाहर ने दो, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया. मुंबई ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 70 रन बनाए, जबकि सूर्या ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली.
Once a fixer, always a FIXER.
— Jayprakash Tiwari 🇮🇳 (@JPIDN35691) April 23, 2025
No bat, no gloves, no appeal — Ishan Kishan just walked out!
Umpire standing like a 🤡
MATCH FIXED. That’s my tweet.#SRHvsMI #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/y71y0pH0eP
कितना पैसा दिया अंबानी: नॉट-आउट होकर भी मैदान से बाहर चले गए ईशान किशन, लगे फिक्सिंग के आरोप
पहलगाम में चित्रा त्रिपाठी के साथ बदसलूकी: भीड़ ने घेरा, गोदी मीडिया के नारे लगे
केएल राहुल की इग्नोर स्ट्राइक! गोयनका से मिलाया हाथ, पर बात करने से किया इनकार
पहलगाम हमला: पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु जल समझौता रद्द
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, कहा और करूंगा!
हलाला की त्रासदी: ससुर से संबंध, फिर पति की मां बनी मुस्लिम महिला!
पहलगाम हमले के बाद शाहरुख का वीडियो वायरल: आतंकवादियों का इस्लाम मेरा धर्म नहीं
गोलियों की आवाज आई और पूरा परिवार पहाड़ से कूदा!
पहलगाम आतंकी हमले: फरार आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख का इनाम, जम्मू कश्मीर पुलिस का ऐलान
केएल राहुल ने फेरा संजीव गोयनका से मुंह, मालिकों का लटका चेहरा!