बिना अपील के आउट! ईशान किशन के विकेट ने मचाया बवाल, सिद्धू ने उठाए सवाल
News Image

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में एक अभूतपूर्व घटना घटी. आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में अंपायर ने बिना किसी अपील के ईशान किशन को आउट करार दे दिया. बल्लेबाज ने भी अंपायर की उंगली उठने का इंतजार नहीं किया और पवेलियन की ओर चल पड़े.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती झटका दिया. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर को ईशान किशन का विकेट मिला. चाहर की लेंथ गेंद एंगल से बाहर निकली, जिसे विकेटकीपर ने कलेक्ट किया.

अंपायर विनोद शेषन ने पहले गेंद को वाइड देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन तभी ईशान किशन चलने लगे. अंपायर भ्रमित हो गए और उन्होंने तुरंत अपना हाथ ऊपर उठा दिया. ईशान को लगा कि अंपायर वाइड देने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने क्रीज में वापस जाने की कोशिश की, जिससे शेषन और भी भ्रमित हो गए.

अंपायर विनोद शेषन ने दो बार उंगली उठाने का मन बनाया, लेकिन हिचकिचाते रहे. आखिरकार जब उन्होंने किशन को आउट दिया, तो बल्लेबाज बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन लौट गए. यह सब कुछ मात्र 10 सेकंड में हुआ.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, जो किशन के करीबी दोस्त हैं, उन्होंने पवेलियन जाते समय उनके हेलमेट पर थपथपाया.

कुछ गेंदें बीत जाने के बाद, जब इस विकेट का रिव्यू दिखाया गया, तो स्निकोमीटर पर कोई हलचल नहीं थी. इससे साबित हुआ कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था. गेंद का बल्लेबाज के किसी भी हिस्से से कोई संपर्क नहीं था. अंपायर, जो शुरुआत में वाइड देने जा रहे थे, उनका फैसला सही था.

इस विकेट को लेकर काफी विवाद हुआ. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या आपने कभी देखा है कि अंपायर ने बिना किसी अपील के किसी खिलाड़ी को आउट दिया हो?

मैच की बात करें तो, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया.

बोल्ट ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा, जबकि चाहर ने ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 4.1 ओवर में चार विकेट पर 13 रन कर दिया.

इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेलते हुए हैदराबाद को संभाला. क्लासेन ने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 99 रन की बड़ी साझेदारी की. बोल्ट ने चार ओवर में 26 रन पर चार विकेट लिए. चाहर ने चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट निकाले, जबकि हार्दिक और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहलगाम हमला: शाह के सामने बिलखते परिजन, गृह मंत्री ने जोड़े हाथ, गमगीन माहौल

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भारत का पाक पर प्रहार: सिंधु जल समझौता स्थगित, वाघा बॉर्डर बंद!

Story 1

पहलगाम हमला: अधूरा रह गया मनीष के परिजनों का सपना, आधे रास्ते में आया बहू का फोन - वे दुनिया में नहीं रहे

Story 1

आतंकी हमले का देंगे करारा जवाब, पर्दे के पीछे वालों तक भी पहुंचेंगे: राजनाथ सिंह

Story 1

आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस का जीत का चौका , सनराइजर्स की हालत खस्ता, रोहित शर्मा का तूफानी प्रदर्शन

Story 1

मध्य प्रदेश: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द आएगी नई तबादला नीति

Story 1

टी20 में रोहित शर्मा का धमाका, विराट कोहली का अटूट रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले बने आठवें बल्लेबाज

Story 1

कश्मीरी बाद में, पहले हम हिंदुस्तानी : पहलगाम हमले पर कश्मीर में आक्रोश, मस्जिदों से उठी आवाज़!

Story 1

बंगाल से कश्मीर तक: पहलगाम हमले पर कनेरिया का तीखा बयान, हफीज ने जताया दुख

Story 1

जय हिंद, हमें तुम पर गर्व रहेगा : तिरंगे में लिपटे पति को पत्नी का अंतिम सलाम