मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की है.
बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस सीजन में यह मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत है.
मुंबई इंडियंस ने 9 मैचों में 4 हार का सामना किया है. अब उनके 10 अंक हैं और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने आठ मैच खेले हैं और उन्हें छठी हार मिली है. वे 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई.
मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा. मुंबई इंडियंस 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी.
144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. रयान रिकेल्टन को जयदेव उनादकट ने आउट किया.
रयान रिकेल्टन 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद विल जैक्स और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.
विल जैक्स 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जीशान अंसारी ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंद पर 52 रन जोड़े.
रोहित शर्मा ने 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. अभिषेक शर्मा ने ईशान मलिंगा की गेंद पर उनका कैच लिया.
पिछले मैच में रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे.
सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 और तिलक वर्मा ने 2 गेंद पर नाबाद 2 रन बनाकर मैच को फिनिश किया. सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उनके पांच विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए थे.
हेनरिच क्लासेन ने पारी को संभाला. उन्होंने 44 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए.
क्लासेन ने इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट अभिनव मनोहर के साथ 99 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 37 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन बनाए.
पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन (1) ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के हाथ में नहीं गई थी.
दीपक चाहर की गेंद लेग साइड के बाहर से जा रही थी जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया, लेकिन किशन को वापस जाते देख उन्होंने उंगली उठा दी.
ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. दीपक चाहर को दो सफलताएं मिलीं. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.
*4️⃣th consecutive win for the @mipaltan 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
They make it 2️⃣ in 2️⃣ against #SRH this season 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/wZMMQnOEi0
जय हिंद, हमें तुम पर गर्व रहेगा : तिरंगे में लिपटे पति को पत्नी का अंतिम सैल्यूट
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का हृदयविदारक विदाई, 6 दिन पहले हुई थी शादी
पहलगाम हमला: गोलियों की आवाज सुन पहाड़ से लगा दी छलांग, CM फडणवीस ने परिवार से की बात
कैच छूटा, काव्या मारन की अटकी सांसें थमीं!
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, सरकार ने दिए बड़े संकेत
पहलगाम हमले पर औरंगजेब का जिक्र: रॉबर्ट वाड्रा के बयान से मचा बवाल
4 साल बाद जीत! जिम्बाब्वे ने पलटी किस्मत, नंबर 9 टीम को चटाई धूल
बुमराह की गेंद से कराह उठे बल्लेबाज, प्राइवेट पार्ट पर लगी ज़ोरदार चोट!
घाटी से पर्यटकों का पलायन: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला का छलका दर्द, एयरपोर्ट से NH44 तक फंसे लोग
बाल नोचे, बुरी तरह पीटा: मां गिड़गिड़ाती रही, बेटी को तरस नहीं आया