पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। क्रिकेट जगत भी इससे अछूता नहीं रहा और कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है।
इस बीच, आरसीबी और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह से खत्म करने की मांग की है। सीमा विवाद और आतंकी हमलों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर एक तीखा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। गोस्वामी, जो विराट कोहली के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल खेल चुके हैं, ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह हमला द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्यों ने किया, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक हिस्सा है।
श्रीवत्स गोस्वामी ने बीसीसीआई से मांग की है कि पाकिस्तान के साथ हर तरह के क्रिकेट संबंधों को खत्म कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को भेजने से इनकार कर दिया, तो कुछ लोगों ने कहा कि खेल को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए । लेकिन निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बन गया है।
गोस्वामी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम भी उन्हें उसी भाषा में जवाब दें जो वे समझते हैं। यह जवाब बल्ले या गेंद से नहीं, बल्कि दृढ़ता, गरिमा और शून्य सहिष्णुता के साथ दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा, मैं आक्रोशित हूं। मैं व्यथित हूं। कुछ महीने पहले ही मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था। मैं पहलगाम में घूमा। स्थानीय लोगों से मिला। मुझे उनकी आंखों में उम्मीद लौटते देखा था। मुझे लगा था कि आखिरकार शांति लौट रही है। और अब...ये रक्तपात, फिर से। यह आपके अंदर कुछ तोड़ रहा है।
श्रीवत्स ने कहा कि अब और कितनी बार हमें चुप रहना पड़ेगा, जबकि हमारे लोग मरते रहेंगे और खेल की दुहाई दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, अब और नहीं। इस बार नहीं।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी।
ENOUGH!!!! pic.twitter.com/1fF6XUhgng
— Shreevats goswami (@shreevats1) April 22, 2025
हैरान कर देने वाला नज़ारा: क्यों पेड़ की टहनियों पर चढ़ जाती हैं मोरक्को की बकरियां?
जय हिंद, हमें तुम पर गर्व रहेगा : तिरंगे में लिपटे पति को पत्नी का अंतिम सैल्यूट
ज्वैलर्स से मुक्ति! गोल्ड ATM में बेचें सोना, मिनटों में पाएं पैसा!
पहलगाम हमले के बाद भारत ने बंद किया अटारी बॉर्डर, पाकिस्तान को होगा भारी नुकसान!
कितना पैसा दिया अंबानी: नॉट-आउट होकर भी मैदान से बाहर चले गए ईशान किशन, लगे फिक्सिंग के आरोप
सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर सील, पाक नागरिकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम!
बिहार से मुंबई के लिए हाईस्पीड ट्रेन, MP-UP के स्टेशनों से गुजरेगी!
केएल राहुल का पलटवार: गोयनका से मिलाया हाथ, फिर दिखाया ठेंगा!
टी20 में रोहित शर्मा का धमाका, विराट कोहली का अटूट रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाले बने आठवें बल्लेबाज
रक्षा मंत्री का दहाड़! पहलगाम हमले के गुनहगार शैतान के पिल्ले कांप उठेंगे!