जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ लगता अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है. इस बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान से व्यापार होता था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद थे. इसके बाद भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया.
अटारी बॉर्डर, भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार के लिए सबसे अहम रास्ता माना जाता है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा.
इस फैसले से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार पर गहरा असर पड़ेगा. अटारी बॉर्डर ही एकमात्र जमीनी रास्ता है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार होता है.
भारत यहां से पाकिस्तान को सोयाबीन, मुर्गे का दाना, सब्जियां, प्लास्टिक दाना, प्लास्टिक यार्न, और लाल मिर्च जैसी चीजें भेजता है. वहीं, पाकिस्तान से भारत में ड्राय फ्रूट्स, खजूर, नमक, सीमेंट, ग्लास, रॉक साल्ट, और हर्ब्स जैसी चीजें आती हैं.
पिछले साल अटारी-वाघा कॉरिडोर से करीब 3,886.53 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था. 6,871 कार्गो गाड़ियां यहां से गुजरीं, और 71,563 से ज्यादा लोग इस रास्ते से आए-गए.
बॉर्डर बंद होने से छोटे व्यापारियों और उन उद्योगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी जो रोजमर्रा के सामान का कारोबार इसी रास्ते से करते हैं. खासकर वे व्यापारी जो अफगानिस्तान से होकर आने वाले सामान पर निर्भर हैं.
हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि जो लोग वैध दस्तावेज के साथ पाकिस्तान गए हुए हैं, वो 1 मई 2025 तक इसी रास्ते से वापस आ सकते हैं.
*#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, Recognising the seriousness of this terrorist attack, the Cabinet Committee on Security (CCS) decided upon the following measures- The Indus Waters Treaty of 1960 will be held in abeyance with immediate effect until Pakistan… pic.twitter.com/PxEPrrK1G8
— ANI (@ANI) April 23, 2025
पाकिस्तानियों के वीजा रद्द, सिंधु जल समझौता रोका: भारत का कड़ा रुख
अभिनेत्री का पाकिस्तान के प्रति दिखा था समर्थन, भारतीय जवानों पर लगाया था आरोप, अचानक फिर वायरल हुआ वीडियो
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं पत्नी, मुझे तुम पर गर्व है, जय हिंद
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई: भारत के 5 बड़े फैसले
बॉस की अटपटी मांग से तंग आकर लड़की ने दिया इस्तीफा!
रमीज राजा की जुबान फिसली, PSL को कह डाला HBL IPL !
पहलगाम हमला: वीजा, पानी, बॉर्डर बंद! पाकिस्तान पर भारत का बड़ा फैसला
पहलगाम में शहीद: वीर पत्नियों का बिलखना और देश का सलाम
पहलगाम हमला: मृतकों को श्रद्धांजलि, शाह ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना ने महंगाई का ठीकरा मोदी पर फोड़ा!