वेंकटेश अय्यर के विकेट पर शुभमन गिल का आक्रामक जश्न: क्यों दिखा ये अंदाज?
News Image

कोलकाता में आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे. केकेआर के खिलाफ मैच में वेंकटेश अय्यर के आउट होते ही गिल ने जिस तरह से जश्न मनाया, उसने सबका ध्यान खींचा.

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. जवाब में केकेआर 159 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है.

वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए. साई किशोर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लपक लिया. इस विकेट के बाद गिल की खुशी देखते ही बनती थी. उन्होंने साई किशोर की छाती पर जोर से थपथपा कर उन्हें शाबाशी दी.

गिल का यह आक्रामक सेलिब्रेशन देखकर कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले कभी शुभमन गिल को इतना आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते नहीं देखा.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जब वेंकी अय्यर के विकेट के बाद उनके उत्साहित जश्न के बारे में उनसे पूछा गया, तो शुभमन गिल ने कहा, हम खेल में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और खेल को खत्म करना दूसरी बात है. तो ये मेरी कुछ भावनाएं थीं जो बाहर आ रही थीं.

मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्ही के होम ग्राउंड पर हराकर शानदार जीत दर्ज की. गिल की यह प्रतिक्रिया मैच की तीव्रता और दबाव को भी दर्शाती है. यह संकेत देती है कि वे इस सीजन को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.

उन्होंने गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. साईं सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. उसके बाद दूसरे विकेट के लिए उन्होंने बटलर के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की.

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी ही उसके इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह है. साईं सुदर्शन की लगातार अर्धशतकीय पारियां, शुभमन गिल के साथ अच्छी ओपनिंग साझेदारी और फिर जोस बटलर की तेज पारियों की बदौलत इस सीजन गुजरात 8 मैचों में 6 जीत के साथ अब तक गजब का खेल दिखा रही है. इस मैच में भी केकेआर के होम ग्राउंड पर उनको मात देने में टाइटंस की बल्लेबाजी का बड़ा हाथ रहा.

शुभमन के अलावा साईं सुदर्शन ने 52 तो, बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए.

गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में 12 प्वाइंट्स हैं. उसे इस सीजन अभी 6 और मैच खेलने हैं, जिसमें 2 मैचों में जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. उसका अगला मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जो अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. ऐसे में यह मैच काफी कांटेदार हो सकता है, जहां रॉयल्स के लिए जीत काफी अहम होगी, तो गुजरात के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

IPL 2025: कोहली का फ़ोन देख क्यों खिलखिला उठीं प्रीति जिंटा? फैंस लगा रहे कयास!

Story 1

ससुराल पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, पत्नी और बच्चों संग किया भारत आगमन

Story 1

नीरज चोपड़ा क्लासिक में क्या पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम लेंगे भाग?

Story 1

बिहार में गर्मी का कहर: 44 डिग्री तक पहुंचा पारा, कई जिलों में लू का अलर्ट!

Story 1

लिफ्ट में शर्मनाक हरकत: कम उम्र के जोड़े का वीडियो वायरल, उठी निंदा की लहर

Story 1

पहलगाम में आतंकी हमला: एक की मौत, 12 घायल

Story 1

संसद ही सर्वोच्च, इससे ऊपर कोई नहीं: उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान

Story 1

क्या आप सुलझा पाएंगे ये गणित की पहेली? शर्मा जी के बच्चे भी हो जाएंगे फेल!

Story 1

लिफ्ट में अश्लील हरकतें: कम उम्र के जोड़े का वीडियो वायरल, समाज में आक्रोश

Story 1

बांसुरी स्वराज का नेशनल हेराल्ड की लूट वाला बैग, कांग्रेस पर तीखा हमला!