वन नेशन, वन इलेक्शन पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में भाग लेने पहुंचीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपने एक खास बैग के कारण चर्चा में आ गईं। उनके बैग पर नेशनल हेराल्ड की लूट लिखा हुआ था, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
बांसुरी स्वराज जैसे ही संसद एनेक्सी बिल्डिंग में बैठक में शामिल होने पहुंचीं, मीडिया की नजर उनके बैग पर पड़ी और तुरंत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बैग पर बड़े और साफ अक्षरों में अंग्रेजी में लिखा था, नेशनल हेराल्ड की लूट ।
यह अंदाज साफ तौर पर कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला था, जो उन्होंने बिना कुछ बोले ही अपने बैग के जरिए कर डाला।
नेशनल हेराल्ड केस एक लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ चल रहा मामला है। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति अपने कब्जे में लेने की कोशिश करने का आरोप है। भाजपा इस मुद्दे को लगातार उठाती रही है और अब बांसुरी स्वराज ने इसे अपने अंदाज में फिर से चर्चा में ला दिया है।
बांसुरी स्वराज के इस बैग को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ इसे उनका साहसिक कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे सियासी स्टंट कह रहे हैं। हालांकि, बांसुरी ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनका यह अंदाज कांग्रेस के खिलाफ एक तीखा संदेश माना जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी 2024 के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने यूनिक बैग को लेकर चर्चाओं में थीं। उन्होंने फिलिस्तीन लिखा बैग हो या बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़े होने के मैसेज वाला बैग या फिर अडानी-मोदी के कार्टून वाला थैला, इशारों-इशारों में मोदी सरकार को घेरा था। अब भाजपा सांसद बांसुरी ने कुछ वैसा ही तरीका निकाला है विपक्ष पर निशाना साधने का।
जेपीसी की बैठक से ज्यादा अब बांसुरी स्वराज का बैग सुर्खियों में है। संसद परिसर में मौजूद लोगों ने बैग की तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं और कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर छा गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj arrives at Parliament Annexe building to attend JPC meeting on One Nation One Election carrying a bag with National Herald Ki Loot written on it pic.twitter.com/i4zhdkdF0m
— ANI (@ANI) April 22, 2025
जेद्दा में मोदी का भव्य स्वागत, गूंजा ऐ वतन... गीत
पहलगाम हमला: मुस्लिम नहीं हो... आतंकियों ने मजहब पूछकर मारी गोली!
सऊदी एयर स्पेस में पीएम मोदी का शाही अंदाज़, 3 फाइटर जेट्स ने दी एस्कॉर्ट!
कमाल का बैलेंस! शख्स ने सिर पर फ्रिज रखकर चलाई साइकिल, देखकर दंग रह गई दुनिया
गुजरात: अमरेली में ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, इलाके में दहशत!
IMF और विश्व बैंक ने सराहा भारत की विकास क्षमता को
VIDEO: अक्षर पटेल ने की कुलदीप यादव की बेइज्जती , बॉलिंग मार्क से लौटाया, केएल राहुल को करना पड़ा हस्तक्षेप
ताजनगरी: शादीशुदा प्रेमिका के घर आधी रात आशिक़, संदूक में छुपा, जमकर हुई पिटाई!
कुणाल हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार, लेडी डॉन जिकरा का इंकार
सऊदी अरब के आसमान में मोदी के विमान को फाइटर जेट ने घेरा, जानिये क्या है माजरा!