जेद्दा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के लिए जेद्दा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
सऊदी अरब में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचते ही ऐ वतन... गाना गूंज उठा, जिससे माहौल जोश से भर गया। यह गीत पीएम मोदी के स्वागत के मौके पर प्रस्तुत किया गया।
जब प्रधानमंत्री मोदी का विमान सऊदी एयरस्पेस में प्रवेश किया, तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान करते हुए एस्कॉर्ट किया। जेद्दा में उनका स्वागत शानदार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
मोदी की यह यात्रा पिछले 40 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की जेद्दा यात्रा का पहला अवसर है। इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी प्रिंस 2019 में स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी प्रिंस को मेरा भाई कहकर संबोधित किया। उनकी जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटा और अन्य संबंधित मामलों पर चर्चा करेंगे।
दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और तकनीकी अनुसंधान, संस्कृति तथा उन्नत प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी उस फैक्ट्री का दौरा करेंगे जो भारतीय श्रमिकों को रोजगार प्रदान करती है। प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था।
वे सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जहां लगभग 27 लाख भारतीय नागरिक रहकर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत और सऊदी अरब के संबंधों का एक मजबूत समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि क्राउन प्रिंस की सोच ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में सऊदी अरब अपने नागरिकों की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से प्रगति कर रहा है।
#WATCH | The song ‘Ae Watan…’ resonates in Saudi Arabia as PM Modi reaches Jeddah pic.twitter.com/dr1DaZ8ex6
— ANI (@ANI) April 22, 2025
क्या गंगा स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं? जानिए प्रेमानंद महाराज का जवाब
कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, दोस्त ने पूछा - कैसा रहा?
लखनऊ में KL की धमाकेदार पारी से संजीव गोयनका के चेहरे पर आई मुस्कान, हार के बाद रिएक्शन वायरल
मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना : पहलगाम में आतंकी हमले की खौफनाक दास्तां
सब इंस्पेक्टर की बेटी शक्ति दुबे बनीं IAS टॉपर! जानिए उनकी सफलता का राज
पहलगाम में आतंक का तांडव: लाशों से पटा रास्ता, आतंकियों ने कपड़े उतरवाकर मारी गोली
ससुर से हलाला, फिर प्रेग्नेंसी: सात साल पुराना मामला फिर चर्चा में!
सऊदी अरब में ऐ वतन गाने से PM मोदी का स्वागत, भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा
IMF और विश्व बैंक ने सराहा भारत की विकास क्षमता को
हाई अलर्ट के बीच श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, आतंकियों की 15 पॉइंट्स पर घेराबंदी