सऊदी अरब के जेद्दा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एक यादगार पल बन गया. एक सऊदी गायक ने भारतीय देशभक्ति गीत ऐ वतन... गाकर उनका अभिनंदन किया. यह दृश्य भावनात्मक होने के साथ-साथ भारत और सऊदी अरब के मजबूत रिश्तों का भी प्रतीक था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर भारतीय को गौरवान्वित कर रहा है.
पीएम मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 लड़ाकू विमानों ने सुरक्षा घेरा प्रदान किया. यह विशेष सम्मान दोनों देशों के रक्षा संबंधों में बढ़ते भरोसे और सहयोग को दर्शाता है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को खास बताया और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को मेरा भाई कहकर संबोधित किया.
जेद्दा में उतरने पर पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई. यह एक परंपरागत और उच्च स्तर का सम्मान है, जो सिर्फ खास मेहमानों को ही दिया जाता है. यह सम्मान दिखाता है कि सऊदी अरब भारत के साथ अपने संबंधों को कितनी गंभीरता से लेता है.
प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे. इस परिषद का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है.
इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. ये समझौते व्यापार, निवेश, रक्षा और ऊर्जा जैसे मुख्य क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करेंगे.
बुधवार को पीएम मोदी एक भारतीय श्रमिकों की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहां काम कर रहे भारतीयों से संवाद करेंगे. इसके अलावा वे सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे. यहां करीब 27 लाख भारतीय रहते हैं, जो भारत और सऊदी अरब के बीच एक जीवंत सेतु की तरह काम करते हैं.
#WATCH | The song ‘Ae Watan…’ resonates in Saudi Arabia as PM Modi reaches Jeddah pic.twitter.com/dr1DaZ8ex6
— ANI (@ANI) April 22, 2025
14 साल का वैभव सूर्यवंशी: क्या क्रिकेट के भगवान भी हैं इस बिहारी लड़के के फैन?
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान: माता-पिता के त्याग ने बनाया IPL का सितारा
6,6,6,6,6,6... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, राहुल द्रविड़ भी खड़े होकर बजाने लगे तालियाँ
कैच के चक्कर में बाल-बाल बचे राजस्थान के दो खिलाड़ी, मैदान पर हुआ बड़ा हादसा टला
वैभव की तूफानी पारी देख व्हीलचेयर भूले राहुल द्रविड़, खुशी से उछल पड़े!
अल्लाह हू अकबर के नारे और फिर फायरिंग: पहलगाम हमले के वीडियो में चौंकाने वाले खुलासे
पहली गेंद पर छक्का मारना नॉर्मल! वैभव सूर्यवंशी ने बताई IPL में धमाकेदार एंट्री की कहानी
ट्रेन में पहलगाम अटैक का वीडियो देखने पर युवक की पिटाई, चंदन नगर में हमारा कानून चलता है का आरोप
वैभव सूर्यवंशी का तूफ़ान: 35 गेंदों में शतक, 94 रन सिर्फ छक्के-चौकों से!
विराट कोहली ने नियम तोड़ा, दिल्ली ने अपील नहीं की, क्या यही हार का कारण बना?