पहली गेंद पर छक्का मारना नॉर्मल! वैभव सूर्यवंशी ने बताई IPL में धमाकेदार एंट्री की कहानी
News Image

वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 28 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

इस ऐतिहासिक पारी के बाद वैभव ने अपने आईपीएल डेब्यू के बारे में बात की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की अपनी पहली आईपीएल गेंद पर छक्का जड़ा था.

एक इंटरव्यू में वैभव ने बताया कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स में कैसे मौका मिला. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये में आईपीएल नीलामी में खरीदा था.

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेली गई पारी से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई और उन्हें भविष्य का सितारा बताया जा रहा है.

वैभव ने इंटरव्यू में कहा कि पहली गेंद पर छक्का मारना उनके लिए नॉर्मल था, क्योंकि वह अंडर 19 टीम इंडिया के लिए और डोमेस्टिक मैचों में ऐसा कर चुके थे.

मुझे एक चीज मालूम थी कि अगर मेरे रडार में गेंद आएगी तो मैं मारुंगा. मैंने दिमाग में यह नहीं सोचा था कि यह बड़ा बॉलर है. अभी मुझे इंडिया के लिए कंट्रीब्यूट करना है, खेलना है, तो उसी हिसाब से तैयारी करनी है.

वैभव ने आगे कहा कि उन्हें सीनियर्स से काफी सपोर्ट मिलता है. कोचिंग स्टाफ से भी मदद मिलती है. संजू भइया, रियान भइया, यशस्वी भइया, नीतीश भइया भी मदद को तैयार रहते हैं. ये सभी मुझसे पॉजिटिव बातें करते हैं.

मुझे ये लोग कॉन्फिडेंस देते हैं कि तू कर सकता है, तू टीम को जिता सकता है, इस वजह से मेरा कॉन्फिडेंस काफी हाई रहता है. थोड़ा सा तो नर्वस रहता हूं क्योंकि आईपीएल का मैच है. लेकिन ऐसा कोई प्रेशर नहीं रहता है कि क्या होगा, क्या होगा? वो सब इन सभी से बात करके नॉर्मल हो जाता है.

वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स की कहानी भी बताई. जब मैं ट्रायल (राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल) में गया था तो वहां विक्रम (राठौड़) सर और रोमी (भिंडर) सर थे. रोमी सर टीम के मैनेजर हैं. मैंने तब ट्रायल में अच्छी बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने बोला था कि हम तुम्हें अपनी टीम में लेने का ट्राय करेंगे.

मैं जब टीम में आया तो सबसे पहले उनका कॉल आया था. उन्होंने मुझे बधाई दी थी और फिर उन्होंने राहुल (द्रविड़) सर से बात करवाई थी. काफी अच्छी फीलिंग थी. क्योंकि राहुल सर के अंडर ट्रेनिंग करना, काम करना... खेलना, एक नॉर्मल क्रिकेटर के लिए ड्रीम से कम नहीं है.

वैभव सूर्यवंशी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उनके शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य 25 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.

आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. वह पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2013 में 30 गेंदों में शतक जमाया था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

14 साल के वैभव का संघर्ष: मां 3 घंटे सोती थी, पिता ने छोड़ दिया काम!

Story 1

पहलगाम हमले पर शर्मनाक प्रतिक्रिया: बूढ़े व्यक्ति ने कहा, सही हुआ, अल्लाह सबको मार देगा!

Story 1

मां की 3 घंटे की नींद, पिता ने छोड़ी नौकरी, वैभव का भाई चलाता है घर!

Story 1

IPL 2025: वो सिर्फ़ 3 घंटे सोती थीं, वैभव सूर्यवंशी ने सुनाई माता-पिता के संघर्ष की कहानी

Story 1

हिंदू बच्चों को दिक्कत है... सुनते ही सरकारी टीचर पर भड़के मनजिंदर सिरसा

Story 1

शर्त लगी, वीडियो बनता रहा और गंगा में समा गया युवक!

Story 1

भारत के बॉर्डर पर पाकिस्तानियों के छलके आंसू, वतन लौटने को तैयार नहीं कोई

Story 1

वैभव सूर्यवंशी का धमाका: चाचा-दादी और कोच ने बताया, कैसे बिहार के लाल ने रचा इतिहास!

Story 1

संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा प्रहार, पाकिस्तानी मंत्री का कबूलनामा बना हथियार

Story 1

पहलगाम हमले के बाद भी पाक प्रेम! देश में आक्रोश, कुछ गद्दार दिखा रहे मोहब्बत