ज्योतिष शास्त्र में गंगा स्नान को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी माना गया है। शास्त्रों में उल्लेख है कि गंगा मां स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुईं और उनके जल में स्नान करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त हो जाता है। लेकिन क्या वाकई गंगा स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं?
एक भक्त ने यह सवाल संत प्रेमानंद महाराज से किया, जिसका उन्होंने बड़ी सहजता, गहराई और भावपूर्ण तरीके से उत्तर दिया।
प्रेमानंद महाराज ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गंगा में स्नान करने से पाप निश्चित रूप से धुल सकते हैं, लेकिन यह केवल बाहरी स्नान तक सीमित नहीं है। गंगा मां केवल जल नहीं हैं, वे तो दिव्यता का प्रतीक हैं, ईश्वर की करुणा और कृपा की मूर्त हैं।
अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन, श्रद्धा और पश्चाताप की भावना से गंगा स्नान करता है तो निश्चित ही उसके भीतर का पाप भी धुल सकता है। लेकिन यदि मन में छल, कपट, अहंकार और पाप की प्रवृत्ति बनी रहे, तो केवल शरीर को भिगोने से कोई फायदा नहीं होता।
संत प्रेमानंद महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कोई रोगी केवल दवा को देखकर ठीक नहीं हो सकता, ठीक वैसे ही कोई पापी केवल गंगा जल में स्नान करके पवित्र नहीं हो सकता जब तक उसका मन पवित्र न हो।
प्रेमानंद महाराज ने समझाया कि गंगा केवल जल की धारा नहीं हैं, वे तो स्वयं मां हैं। वे हमारी भावनाओं की गहराई देखती हैं। जैसे मां अपने बच्चे के आंसू देखकर उसका दुख समझती हैं, वैसे ही मां गंगा उस मन की पुकार सुनती हैं जो सच्चे मन से उनके चरणों में झुकता है। यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन और श्रद्धा से गंगा स्नान करता है तो मां गंगा उसके जीवन से सारे दुखों को मिटा देती हैं।
महाराज ने यह भी कहा कि पापों का नाश तभी संभव है जब हम भजन करें और स्वयं भगवान में लीन हो जाएं। केवल बाहरी कर्मों से पाप नहीं धुल सकते जब तक हमारा मन शुद्ध न हो और हम अपने आंतरिक दोषों को दूर करने का प्रयास न करें।
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है।
क्या गंगा स्नान करने से पाप नष्ट हो जाते हैं? pic.twitter.com/s82bSZtcTt
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) April 21, 2025
नेशनल हेराल्ड की लूट: बांसुरी स्वराज लूट लिखा बैग लेकर पहुंचीं संसद
क्या पोप फ्रांसिस के निधन से पहले रोने लगी थी वर्जिन मैरी की मूर्ति? वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
55 रुपये का टोल, भाजपा जिलाध्यक्ष का रोल! VIP दादागिरी का वीडियो वायरल
बाल नोचे, बेरहमी से मारा: गिड़गिड़ाती रही मां, बेटी को नहीं आया तरस!
लिफ्ट में खुलेआम अश्लीलता, कपल की हरकत कैमरे में कैद, मचा हड़कंप!
IPL 2025: प्लेऑफ से दो जीत दूर गुजरात, तीन टीमों का पत्ता लगभग कटा! जानें, किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप
मंच पर CM, तभी प्रिंसिपल गिरीं; फिर मुख्यमंत्री बने डॉक्टर! VIDEO VIRAL
जस्सी जैसा कोई नहीं: बुमराह बने विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड
या हबीबी, या हबीबी बोलकर प्रिंस सलमान से मिलेंगे मोदी, ओवैसी का तंज
लखनऊ में बारिश का खलल! बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका होगा दबदबा?