राजस्थान के धौलपुर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और उनके साथियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे एक टोल प्लाजा पर 55 रुपये का टोल टैक्स देने से इनकार करते दिख रहे हैं।
यह घटना बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर हुई, और बताया जा रहा है कि ये लगभग एक हफ्ते पहले की है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाजपा पदाधिकारी टोल टैक्स देने से मना कर रहे हैं। टोल कर्मी नियमों का हवाला देते हुए उनसे टोल चुकाने की बात कह रहे हैं, लेकिन भाजपा पदाधिकारी किसी की सिफारिश का हवाला देकर बिना टोल दिए निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
बातचीत के दौरान, भाजपा पदाधिकारी ने किसी को फोन भी लगाया, लेकिन टोल कर्मी अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे एसपी से भी बात करा सकते हैं, लेकिन नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग भाजपा पदाधिकारियों के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग टोल कर्मियों के नियमों का पालन करने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर का कहना है कि वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ियां निकल रही थीं जिन्हें अचानक रोका गया। उन्होंने यह भी कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ और वीडियो एक हफ्ते पुराना है जिसे अब वायरल किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा के कुछ पदाधिकारी कार से बसेड़ी से धौलपुर लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर गाड़ी को रोका गया।
वीडियो में टोल कर्मी बातचीत करते दिख रहे हैं, जबकि कार सवार एक कार्यकर्ता ने फोन पर किसी से बात कराई, लेकिन टोल कर्मी ने उनकी बात नहीं सुनी।
जब टोल लेन में दूसरी गाड़ियां आने लगीं तो टोल कर्मी ने भाजपा पदाधिकारियों की गाड़ी को पीछे करने के लिए कहा। कार मुकेश नाम का एक भाजपा पदाधिकारी चला रहा था, लेकिन घटना का पूरा विवरण अभी स्पष्ट नहीं है।
*राजस्थान के धौलपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धौलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और अन्य पदाधिकारी एक टोल प्लाजा पर 55 रुपये का टोल टैक्स देने से इनकार करते दिखे #RajasthanNews pic.twitter.com/SvEfqxc20I
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 22, 2025
अमरेली में रिहायशी इलाके में विमान हादसा, 19 वर्षीय पायलट की मौत
बंगाल में राष्ट्रपति शासन? पप्पू यादव का BJP पर तीखा हमला, कहा - पिछले दरवाजे से राज करना चाहती है
कमाल का बैलेंस! शख्स ने सिर पर फ्रिज रखकर चलाई साइकिल, देखकर दंग रह गई दुनिया
जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान: संसद सुप्रीम है
या हबीबी, या हबीबी बोलकर प्रिंस सलमान से मिलेंगे मोदी, ओवैसी का तंज
पहलगाम हमला: TRF ने ली जिम्मेदारी, कितना खतरनाक है यह संगठन?
क्या पोप फ्रांसिस के निधन से पहले रोने लगी थी वर्जिन मैरी की मूर्ति? वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
राजस्थान: BJP नेता ने 55 रुपये का टोल देने से किया इनकार, टोलकर्मी अड़ा रहा, वीडियो वायरल
गुजरात: अमरेली में ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, इलाके में दहशत!
पहलगाम हमला: नाम पूछा, हिंदू होने पर मारी गोली, आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी