अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुंच गए हैं। उनका विमान आज सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं, एक-दूसरे का हाथ थामकर विमान से नीचे उतरे। जेडी वेंस ने नेवी ब्लू रंग का सूट पहना था, जबकि उषा ने ऑरेंज कलर का परिधान पहना था।
वेंस के बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधानों में दिखे। उनके सबसे बड़े बेटे, सात वर्षीय इवान ने हल्के नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था, जबकि पांच वर्षीय विवेक ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था। उनकी सबसे छोटी बेटी मिराबेल नीले रंग के फ्रॉक में दिखाई दी।
उषा वेंस का परिवार आंध्र प्रदेश से है, इसलिए यह दौरा उनके लिए मायके आने जैसा है, जबकि जेडी वेंस के लिए यह ससुराल का दौरा है।
उपराष्ट्रपति वेंस के भारत दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।
वेंस ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी जाएंगे। उनका परिवार दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेगा।
वे जयपुर और आगरा भी जाएंगे। आगरा में वे अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे और शिल्पग्राम भी जाएंगे, जहाँ भारतीय हस्तशिल्प की प्रदर्शनी होती है।
शाम को, उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल होंगे। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे।
मंगलवार को, वेंस परिवार जयपुर का दौरा करेगा, जहाँ वे ऐतिहासिक आमेर का किला और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे। शाम को, वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें डिप्लोमैट्स, पॉलिसी एक्सपर्ट्स और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।
बुधवार को, जेडी वेंस और उनका परिवार आगरा के लिए रवाना होगा, जहाँ वे ताजमहल का दीदार करेंगे और एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया भर में टैरिफ को लेकर तनाव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ ने दुनिया भर में उथल-पुथल मचा रखी है। उन्होंने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, लेकिन फिलहाल इसमें 90 दिनों की छूट दी गई है। हालांकि, इस स्थिति का व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ना लाज़मी है।
*VIDEO | US Vice President JD Vance (@VP) landed at Delhi Airport accompanied by his wife, Usha Vance, and their three children. The children were seen dressed in traditional Indian attires.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
Upon arrival, the family witnessed a cultural performance organised to welcome them,… pic.twitter.com/YQezrlaior
गुरुग्राम में सुपरबाइकर पर बॉडीबिल्डरों का हमला, हेलमेट पर बरसाए बेसबॉल बैट
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका: कप्तान संजू सैमसन RCB के खिलाफ मुकाबले से बाहर!
जिसे BCCI ने किया बाहर, वही वापस लाया कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म!
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
बीमार पत्नी, हवस का शिकार बेटी: मौलवी ने किया घिनौना अपराध
टूटा हुआ बैट ही दे दो भईया: कोहली ने मुशीर को दिया खास तोहफा!
मुंबई से 100 फीट नीचे बन रहा बुलेट ट्रेन स्टेशन! देखिए इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
आगरा में सड़क पर लड़कियों से छेड़छाड़: CCTV फुटेज से मचा हड़कंप!
मैं तो रो ही दिया भैया के सामने : विराट कोहली से बल्ला मिलने पर भावुक हुए मुशीर खान
अस्पताल में युवती संग रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डॉक्टर, वीडियो वायरल