बेंगलुरु में एक बाइक सवार युवक द्वारा भारतीय वायुसेना के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस हमले में एयरफोर्स के विंग कमांडर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना का विवरण दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि बाइक सवार ने पहले उनका पीछा किया और फिर कन्नड़ भाषा में बहस करने लगा। विंग कमांडर ने बताया कि आरोपी ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान वहां भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। अधिकारी के मुताबिक, उन्हें पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
घायल विंग कमांडर का खून से लथपथ चेहरा और बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
बेंगलुरु ईस्ट के DCP देवराज डी ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा, सुबह करीब 6 बजे एक बाइक सवार और भारतीय वायुसेना अधिकारी के बीच झगड़ा हुआ, जो डीआरडीओ से हवाई अड्डे जा रहे थे। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और यह स्पष्ट है कि यह एक रोड रेज का मामला था, जिसे दोनों पक्षों द्वारा टाला जा सकता था। शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरफोर्स अधिकारी आरोपी बाइकर को बुरी तरह पीट रहे हैं। वहां मौजूद लोग बीच बचाव कर रहे हैं, लेकिन एयरफोर्स अधिकारी का कहना है कि शख्स ने बहस के बाद पत्थर लेकर मेरी गाड़ी तोड़ने की कोशिश की, जब मैंने उसे रोका तो उसने पत्थर से मुझ पर हमला कर दिया।
एयरफोर्स अधिकारी का कहना है कि इसके बाद मैंने भी बचाव किया और जब उसने मेरी पत्नी पर अभद्र कमेंट किए तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाया। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में मैं अपनी पत्नी के साथ अकेले रहता हूं और अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। अगर कानून और व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।
VIDEO | On the alleged assault of an IAF officer in a road rage incident in Bengaluru, DCP East Devaraj D says, At Around 6 AM, an altercation occurred between a biker and an IAF officer, who was traveling from his residence at the DRDO quarters to the airport... We have checked… pic.twitter.com/DdKRU6gtI7
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा बने रहेंगे A+ श्रेणी में, BCCI अनुबंध 2025!
राहुल गांधी के अमेरिकी बयान पर भाजपा का हमला, बताया अपराधी , सुपारी लेने का आरोप
रामबन में भूस्खलन: क्या दुल्हन मिल पाएगी? दूल्हा बारात लेकर मीलों पैदल चला
ISRO ने अंतरिक्ष में फिर रचा इतिहास, डॉकिंग तकनीक में हासिल की महारत, चीन-अमेरिका भी पीछे!
IPL 2025: मैच के दौरान विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को धमकाया, कहा - तेरे कोच को भी जानता हूं मैं
पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन
ईशान और श्रेयस की वापसी, पंत को प्रमोशन! रोहित-विराट ए+ में बरकरार
राहुल गांधी के बयानों पर उठे सवाल, फडणवीस ने दी नसीहत
रोहित, कोहली, बुमराह पर पैसों की बारिश! BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसे कितनी सैलरी?
IAF अधिकारी पर हमला: हमलावर पहले से तैयार थे , DRDO का जिक्र, एक गिरफ्तार