मुंबई: राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयानों से देश में फिर हंगामा खड़ा हो गया है। बोस्टन में राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, जिसकी देशभर में आलोचना हो रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा, यह बहुत दुःखद है कि राहुल गांधी विदेश जाकर इस देश के संविधान द्वारा बनाई गई संस्थाओं के बारे में झूठ फैलाते हैं और इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं। वे लोकतंत्र पर सवाल उठाने की कोशिश करते हैं।
फडणवीस ने आगे कहा, मुझे लगता है कि बार-बार चुनाव हारने के बाद जो परिणाम उन्हें भुगतने पड़े हैं, उसके कारण वे ऐसी हरकतें कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उससे उनके चरित्र पर सवालिया निशान लग गया है। ऐसी हरकतें करने के बजाय अगर वे लोगों के बीच जाएं और लोगों का विश्वास वापस पाएं, तो वे चुनाव जीत सकेंगे। वे किसी को बदनाम करके चुनाव नहीं जीत सकते।
राहुल गांधी ने बोस्टन में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा था, हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह कई बार कहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया।
उन्होंने आगे कहा था, चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप गणित करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें।
#WATCH | Mumbai: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi s statement in Boston, US, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says It is very sad that Rahul Gandhi goes abroad and spreads lies about the institutions created by the constitution of this country and tries to defame it. He tries to… https://t.co/jC1Fc2lsdN pic.twitter.com/496sa8R4zC
— ANI (@ANI) April 21, 2025
शुभमन गिल की तूफानी पारी, शतक से चूके पर सोशल मीडिया पर छाए!
मध्य प्रदेश में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ!
रोहित, कोहली, बुमराह पर पैसों की बारिश! BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसे कितनी सैलरी?
गाजा में आतंकियों का बम लगाने का तरीका देख दंग रह जाएंगे आप!
पोप फ्रांसिस के बाद कौन? उत्तराधिकारी के चयन की रहस्यमयी प्रक्रिया
राहुल गांधी के अमेरिकी बयान पर भाजपा का हमला, बताया अपराधी , सुपारी लेने का आरोप
यूपी में भीषण सड़क हादसा: दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 की मौत
शव से झुमके चोरी! अस्पताल में वार्ड बॉय की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद
MI से हार के बाद CSK पर मुसीबत, दिग्गज खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा टूर्नामेंट
सनी देओल की जाट ने मचाया धमाल, 20 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री!