कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ग्राइंडर मशीन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।
मृतकों में दूल्हे के तीन भाई भी शामिल हैं। यह दुखद घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे के पास हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी 6 लोग कुशीनगर जिले के ही रहने वाले हैं, जिनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य थे। घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस और राहगीर मौजूद रहे।
मृतकों की पहचान हरेंद्र मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया (तीनों एक ही परिवार के), मुकेश, भीम यादव और रामकोला के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ओम प्रकाश गाड़ी चला रहे थे।
राज किशोर और बजरंगी नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उनका इलाज चल रहा है। सभी मृतक नारायणपुर चरगहां गांव के रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
*यूपी : जिला कुशीनगर में बारातियों की ब्रेजा कार पेड़ से टकराई। दूल्हे के 3 भाइयों सहित 6 लोगों की मौत हुई। गैस कटर से कार काटकर लाशें निकालनी पड़ीं। pic.twitter.com/16vrzN90nn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 21, 2025
टीम इंडिया से नहीं, RCB से मिली पहचान! बयान पड़ा भारी, BCCI ने छीना कॉन्ट्रैक्ट
ओवैसी का बड़ा ऐलान: ख्वाजा एक्ट के खिलाफ संसद में लाएंगे बिल
देशभर में भीषण बारिश का अलर्ट: 23 राज्यों में 25 अप्रैल तक तूफ़ान, बिजली और तेज़ हवाओं का ख़तरा
बिहार को मिली पहली वंदे मेट्रो: नमो भारत ट्रेन की बोगी का अद्भुत नजारा!
रोहित के तूफ़ान में उड़ी धोनी की हर रणनीति, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से रौंदा!
लालू यादव के गाने पर दूल्हे का ज़ोरदार डांस, रोहिणी आचार्य ने बताया दीवानगी
बिहार: आरा में बारात में खूनी संघर्ष, दो की मौत, पांच घायल
हवा में उड़ाई स्कूटी, फिल्मी स्टाइल में टक्कर! खौफनाक वीडियो वायरल
IPL 2025: मैच के दौरान विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को धमकाया, कहा - तेरे कोच को भी जानता हूं मैं
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दिल्ली आगमन, प्रधानमंत्री मोदी से आज करेंगे मुलाकात