राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता रोहिणी आचार्य द्वारा साझा किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा, जो पूरे पारंपरिक वेशभूषा में है, मंच पर लालू यादव के दिल में बसबले बाटे गाने पर झूमकर नाच रहा है.
रोहिणी आचार्य ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि लालू यादव लोगों के दिलों में, भावनाओं और विचारों में बसते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के लिए लोगों में दीवानगी की हद तक प्यार, मान और सम्मान है, जिसके कारण उनके सामने दूसरे बौने दिखते हैं.
बताया जा रहा है कि वीडियो में नाचने वाला दूल्हा कटिहार के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता वासुलाल है. वासुलाल अपनी शादी के दिन पूरे उत्साह में थे. जब डीजे पर अचानक लालू यादव का गाना बजा, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर पूरे जोश के साथ डांस करने लगे.
वासुलाल का कहना है कि वे बचपन से लालू प्रसाद यादव के जबरदस्त प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव उनके लिए सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक प्रेरणा हैं. इसलिए जब उनकी शादी के मौके पर गाना बजा तो वे खुद को रोक नहीं पाए, उनके लिए यह पल बेहद खास था.
लालू यादव के प्रति समर्थकों की दिवानगी नई नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं. हाल ही में मुजफ्फरपुर से एक चाचा-भतीजा भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने के लिए पटना निकले थे. उन्होंने अपनी भैंस का नाम बुलेट रखा था.
*लालू जी लोगों के दिलों में , भावनाओं - विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार - मान व् सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं pic.twitter.com/4I9FXGNBSk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 20, 2025
क्या बैटिंग अच्छी करेंगे? , रमीज राजा ने मैदान में उड़ाया बाबर आजम का मजाक
मेरठ में वर्दी का अपमान! भीड़ ने सड़क पर पुलिसकर्मी की टोपी उछाली, मची बदतमीजी
बिहार: बेतिया पुलिस लाइन में खून की होली, सिपाही ने साथी को गोलियों से भूना
मुंबई की हार से नाराज़ धोनी, अंपायर से तीखी बहस, वीडियो वायरल!
हरिद्वार में बीच सड़क पर महिला का हंगामा, गाड़ियों को रोका, पुलिस से भी की बदसलूकी!
मुर्शिदाबाद हिंसा: ममता बनर्जी का BJP के बाद RSS पर भी आरोप, बोलीं - खेल खेलना चाहते हैं
युवराज सिंह के नाम पर टी10 लीग का जलवा, 1300 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल
RCB की जीत के बाद विराट कोहली का बचपना जागा, श्रेयस अय्यर को छेड़ा!
हमें लक्ष्मी भंडार नहीं, मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहिए!
तू भाग जोश इंगलिस... रन आउट से नाराज़ वढेरा, कोहली का रिएक्शन वायरल!