हरिद्वार के वीआईपी घाट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक महिला ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। नशे की हालत में महिला ने सड़क पर कई गाड़ियों को रोकने की कोशिश की और कुछ वाहनों के शीशे तोड़ने का भी प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के दौरान महिला अचानक हाईवे पर आ गई और आने-जाने वाली गाड़ियों के सामने खड़ी होकर उन्हें रोकने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने कुछ गाड़ियों के शीशों पर हाथ मारते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में महिला नशे की हालत में स्पष्ट रूप से दिख रही है। चश्मदीदों का कहना है कि महिला को कोई व्यक्ति वहां छोड़ गया था, जिसके बाद वह खुद को बेकाबू होकर सड़क पर बर्ताव करने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एक ट्रैफिक कांस्टेबल जब स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचा, तो महिला ने उसकी स्कूटी पर झपट्टा मार दिया और जबरन उस पर बैठने की कोशिश की। महिला ने पुलिसकर्मी के साथ भी अभद्रता की।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला को काबू में किया और उसे कोतवाली ले जाकर हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसे वहां किसने छोड़ा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला के परिजनों या परिचितों की तलाश की जा रही है। यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और सार्वजनिक स्थानों पर नशे के प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ाती है।
*Late night in Haridwar, Uttarakhand, a drunk girl created a high voltage drama near Rodi Belwala on Dehradun-Delhi National Highway. She stopped vehicles on the road & harassed them@DeepikaBhardwaj @gharkekalesh @NCMIndiaa @voiceformenind #Uttarakhand
— R J (@rahuljaitley) April 20, 2025
pic.twitter.com/k59IqUhNwb
बिहार: खरगे की सभा में सन्नाटा! खाली कुर्सियों से किया संवाद
क्या साथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे? संजय राउत का बड़ा बयान!
व्यायाम करते युवक की मौत, कैमरे में कैद हुआ आखिरी पल
आवेश खान की तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ ने छीनी जीत, गोयनका हुए गदगद!
सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की लग्जरी गाड़ियां देख उड़े लोगों के होश!
जिया हो बिहार के लाला! किसान का बेटा छाया, आउट होते ही क्यों छलके आंसू?
बेटी की शादी में केजरीवाल का एक और डांस वीडियो वायरल, यूजर्स बोले - आम आदमी ऐसे ही कर पाता है!
आईपीएल डेब्यू: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का, मचा हड़कंप!
जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर: रामबन में अचानक आई बाढ़ से 3 की मौत, कई घर तबाह!
क्या सच में दामाद संग ब्याह रचा चुकी है सास? सवालों से बौखलाए राहुल और अनीता