रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 20 अप्रैल को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ 54 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली।
विराट मैदान का एक छोर संभालकर आरसीबी के लिए लगातार रन बना रहे थे। इस दौरान एक वाकया ऐसा भी हुआ जब वह पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार पर थोड़े नाराज दिखे और फिर वह उनसे कुछ कहते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में, विराट पीबीकेएस के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ से पंजाबी में बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं यहां 20 साल से हूं। मैं आपके कोच को भी जानता हूं ।
इसके जवाब में हरप्रीत बरार ने विराट कोहली को जवाब देते हुए लिखा, नहीं, नहीं पाजी! मैंने आपसे सामान्य प्रश्न पूछा था ।
यह पूरी बातचीत एक मजाक थी, जिसका सोशल मीडिया पर फैन्स खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
मुल्लनपुर में खेले गए मैच में पीबीकेएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।
जवाब में, बैंगलोर के लिए विराट कोहली (73 रन) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद आरसीबी के 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
Typical VK! 😉🗣
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
How good was he in the #IPLRevengeWeek against Punjab today? 👀😁#IPLonJioStar 👉 #MIvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/GKbUg374lI
रोहित के तूफ़ान में उड़ी धोनी की हर रणनीति, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से रौंदा!
क्या टैरिफ पर कोई रास्ता निकालेंगे जेडी वेंस? भारत दौरे का गणित समझिए
कॉलेज में उषा को देखकर डर गए थे जेडी वेंस, प्रेम में नॉनवेज छोड़ खाने लगे थे वेज!
खाली कुर्सियों के सामने भाषण! रैली में भीड़ न जुटने पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा संग भारत पहुंचे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
रामबन में भूस्खलन: क्या दुल्हन मिल पाएगी? दूल्हा बारात लेकर मीलों पैदल चला
धोनी का DRS न लेना पड़ा CSK को भारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
अखिलेश यादव गुंडों से दूर रहें, सुरक्षित हो जाएंगे: सुरक्षा पर गरमाई सियासत
शादी से ठीक पहले भागी हिन्दू लड़की, अनस अली की साजिश नाकाम, ग्वालियर स्टेशन पर धरा गया
ISRO ने अंतरिक्ष में फिर रचा इतिहास, डॉकिंग तकनीक में हासिल की महारत, चीन-अमेरिका भी पीछे!