अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सुरक्षा व्यवस्था राजधानी में कड़ी कर दी गई है।
वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात आज ही होनी है। पीएम से मिलने के बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उषा वेंस भारतीय मूल की हैं, जिनके पूर्वज आंध्र प्रदेश के वदलुरू के रहने वाले थे।
जेडी वेंस की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच हो रही है। समझा जाता है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों नेता इस मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। उप राष्ट्रपति बनने के बाद जेडी और पीएम मोदी की यह दूसरी मुलाकात है।
जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ पूर्वाह्न 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरे। दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएगा। वे पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं। केंद्र का एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पालम एयरबेस पर वेंस का स्वागत करेगा। वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े छह बजे अपने 7 लोक कल्याण मार्ग निवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी। बैठक में संभावित द्विपक्षीय व्यापार संधि और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा होने की संभावना है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारतीय दल का हिस्सा होंगे। मोदी वार्ता के बाद वेंस और उनके साथ आए अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दिल्ली में आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेगा।
वेंस 22 अप्रैल को आमेर किले सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाएंगे। दोपहर में वह जयपुर स्थित राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राजनयिकों, विदेश नीति विशेषज्ञों, भारत सरकार के अधिकारियों और शिक्षाविदों के भाग लेने की संभावना है।
23 अप्रैल की सुबह, वेंस और उनका परिवार आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। आगरा की यात्रा के बाद वेंस 23 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे। 24 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार जयपुर से अमेरिका रवाना होंगे। जयपुर में, वेंस रामबाग पैलेस में ठहरेंगे।
*#WATCH | US Vice President JD Vance, Second Lady Usha Vance and their children emplane for India, from Rome
— ANI (@ANI) April 20, 2025
US Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. During his visit, he will meet PM Modi.
(Source - US Network Pool via… pic.twitter.com/3WIDvzkUpy
सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी: राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाया महाराष्ट्र चुनाव और निर्वाचन आयोग पर समझौते का सवाल
IPL 2025: जीतते ही कोहली ने उड़ाया अय्यर का मजाक, पंजाब कप्तान का उतरा चेहरा!
IPL 2025: रोहित शर्मा का धमाका, CSK के खिलाफ विराट को पछाड़ा, बने मैन ऑफ द मैच बादशाह!
आईपीएल 2025: मुंबई की धमाकेदार जीत पर मीम्स की बाढ़!
राहुल गांधी की चुनाव आयोग पर टिप्पणी से भाजपा आक्रोशित, प्रदीप भंडारी ने बताया एंटी नेशनल
रोहित शर्मा का धमाका! IPL 2025 में पहला अर्धशतक, पत्नी रितिका की खुशी वायरल
पोप फ्रांसिस का निधन: क्या है डबल निमोनिया, जिसके कारण हुआ उनका देहांत?
विजय केडिया ने बताया करोड़पति बनने का राज़! सैलरी नहीं, ये है असली कुंजी
IPL डेब्यू के बाद CSK के आयुष म्हात्रे का 6 साल पुराना वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा तहलका!
सुप्रीम कोर्ट: हमारी आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?