उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव से सोने के कुंडल चोरी करने का मामला सामने आया है।
यह घिनौनी हरकत किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि अस्पताल में काम करने वाले एक वार्ड बॉय ने की है। यह घटना जिला अस्पताल के अंदर की है।
शामली के अस्पताल से सामने आए वीडियो में एक्सीडेंट के बाद मृत अवस्था में लाई गई महिला का शव रखा गया था। उसी दौरान अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने मौका देखकर महिला के कानों से सोने के कुंडल निकाल लिए।
यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह व्यक्ति पहले इधर-उधर देखता है, फिर बड़ी सफाई से महिला के शव से जेवर निकालता है। जेवर चुराने से पहले उसने महिला के शव को चादर से ढांक दिया था।
हैरानी की बात यह है कि महिला के शव के पास उसके परिवार वाले भी खड़े हैं, लेकिन वह शख्स उनकी आंखों में भी धूल झोंककर बड़ी आसानी से उसके कान से कुंडल चुरा लेता है।
जैसे ही यह सीसीटीवी वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वीडियो की फुटेज वायरल होते ही लोग स्तब्ध रह गए।
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस हरकत को अमानवीय बता रहे हैं और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
*कहीं वेंटिलेटर पर महिला से रेप हो जा रहा है ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) April 21, 2025
अब वार्ड बॉय शामली में एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली महिला के कान से सोने के कुंडल चुरा ले रहा । pic.twitter.com/FBAoovKUVz
रोहित का गंभीर से विद्रोह ? नायर को धन्यवाद देने के बाद हेड कोच पर खतरे के बादल!
जेडी वेंस के परिवार का पीएम आवास में भव्य स्वागत, बच्चों संग प्रधानमंत्री की दिखी गहरी आत्मीयता
दामाद संग भागी सास: क्या बनने वाली है उसी के बच्चे की मां? अस्पताल में पुलिस के साथ दिखी महिला!
लाश को भी नहीं छोड़ा! अस्पताल में वार्ड बॉय ने मृत महिला के कानों से कुंडल चुराए, वीडियो वायरल
गाजा में आतंकियों का बम लगाने का तरीका देख दंग रह जाएंगे आप!
सपने में भी नहीं सोचा था, 9 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन पहुंची ससुराल!
चेहरे पर मिर्च, फिर चाकू से हमला: पूर्व डीजीपी की पत्नी का खौफनाक खुलासा
अस्पताल में युवती संग रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डॉक्टर, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: शादी की रिकॉर्डिंग देख रहा था जोड़ा, पत्नी शर्माई, फिर...
वानखेड़े में एंट्री नहीं मिलती थी, अब मेरे नाम का स्टैंड: रोहित शर्मा भावुक