मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कीं।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। इस जीत में रोहित शर्मा की 76 रनों की नाबाद पारी का अहम योगदान रहा।
यह पारी रोहित शर्मा के फॉर्म में वापसी का संकेत है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में घोषणा की कि वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा।
रोहित शर्मा के साथ-साथ महान बल्लेबाज अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर भी स्टैंड बनाए जाएंगे। रोहित ने इसे बड़ा सम्मान बताया।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि एक समय था जब उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में घुसने नहीं दिया जाता था। उन्हें स्टेडियम के बाहर खड़े होकर अंदर देखने तक की इजाजत नहीं थी।
रोहित ने कहा कि आज जब वो उसी मैदान पर खेल रहे हैं और उनके नाम पर एक स्टैंड बन रहा है, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कैसे प्रतिक्रिया दें। यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपना ज्यादातर क्रिकेट यहीं खेला है। बचपन में वो इस मैदान को सिर्फ दूर से देखा करते थे।
रोहित ने कहा कि जब खेलते हुए उन्होंने शॉट लगाया और गेंद रोहित शर्मा स्टैंड तक पहुंची, तो वो पल बहुत खास था और वो अपनी भावनाएं नहीं रोक पाए।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीन जीत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम का फॉर्म सही समय पर टॉप पर है और लगातार मुकाबले जीतने से आत्मविश्वास बढ़ा है।
रोहित ने कहा कि उनके लिए सबसे जरूरी है कि वो क्रीज पर टिके रहें और मैच खत्म करें। उन्हें इसी में सबसे ज्यादा आनंद आता है।
रोहित शर्मा ने यह भी माना कि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर सीधे बल्लेबाजी करने आना आसान नहीं होता, खासकर जब आपने फील्डिंग नहीं की हो। उन्होंने कहा कि अगर टीम को जरूरत है तो वो हर बार तैयार हैं।
Rohit Sharma said, In my childhood we were not allowed to enter Wankhede, now a stand is going to be built in my name, this will be a very emotional moment for me, I don t know how I will react . 🥹#CSKvsMI #RohitSharmapic.twitter.com/1oN8KUoX4e
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 20, 2025
20 साल हो गए मुझे, तेरे कोच को भी जानता हूं मैं : लाइव मैच में विराट कोहली हरप्रीत बरार पर हुए नाराज़
कुछ तो गड़बड़ है दया! ACP प्रद्युमन की वापसी से फैंस में खुशी की लहर
जो मैं हमेशा करता हूँ... मुंबई की जीत पर रोहित शर्मा का वायरल बयान!
IPL के बीच CSK में छाया शोक, दिग्गज खिलाड़ी के पिता का निधन
पीएसएल में हेयर ड्रायर हुआ पुराना? शाहीन आफरीदी को मिला 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro!
छावा ने रचा इतिहास: विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए 600 करोड़!
कंगाल PCB: गिलेस्पी का सनसनीखेज खुलासा, सैलरी तक नहीं दी!
जंगल के रास्ते पर मौत का सामना: बाइक सवार के सामने अचानक आया बाघ
ईशान और श्रेयस की वापसी, पंत को प्रमोशन! रोहित-विराट ए+ में बरकरार
रोहित की लय मतलब जीत की गारंटी: पंड्या ने CSK पर जीत के बाद कहा