जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को बादल फटने से भारी बारिश हुई, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। इस आपदा में पांच लोगों की जान चली गई और कई मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है।
बादल फटने और भूस्खलन के कारण 250 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। यह सड़क कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। नाशरी से बनिहाल के बीच कई जगहों पर पहाड़ियों से गिरे मलबे ने रास्ता बंद कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए।
भारतीय सेना ने रामबन में राहत अभियान शुरू किया है। NH-44 पर फंसे यात्रियों को भोजन, आश्रय और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। सेना की आठ टुकड़ियां तैयार हैं और निकासी अभियान जारी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार, सड़कों से मलबा हटाने और यातायात बहाल करने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है।
सीरी बगना गांव में बादल फटने की घटना में आकिब अहमद (12), उसका भाई मोहम्मद साकिब (10) और उनके पड़ोसी मुनी राम (65) की मौत हो गई। एक निवासी ने बताया कि सुबह 4:30 बजे बादल फटने की जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद तुरंत चीख-पुकार मच गई। दोनों भाइयों को मलबे से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
लगातार बारिश के कारण धारमकुंड गांव में आई बाढ़ से लगभग 40 मकानों को नुकसान हुआ, जिनमें से 10 पूरी तरह तबाह हो गए। पुलिसकर्मियों ने 100 से अधिक फंसे हुए ग्रामीणों को बचाया और उन्हें सरकारी मिडिल स्कूल में शरण दी गई है, जहां प्रशासन की ओर से राशन और जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है।
रियासी जिले के अर्नास इलाके में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, और एक महिला घायल हो गई। इस प्रकार दो दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आपदा में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है और सभी सरकारी एजेंसियां मिलकर राहत कार्यों में जुटी हैं। 21 अप्रैल को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कश्मीर घाटी में भी भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
*#WATCH | Udhampur, J&K: A huge number of vehicles are halted in Udhampur as the National Highway 44 is closed due to landslides in Ramban pic.twitter.com/EmfbIZT5vv
— ANI (@ANI) April 21, 2025
बड़ी खबर: दिल्ली में आप का यू-टर्न, मेयर चुनाव से पीछे हटी
ISRO ने अंतरिक्ष में फिर रचा इतिहास, डॉकिंग तकनीक में हासिल की महारत, चीन-अमेरिका भी पीछे!
दिल्ली में प्रचंड गर्मी से निपटने की तैयारी: 3000 वाटर कूलर और हीटवेव वार्ड का निर्माण!
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बच्चों ने पहने भारतीय परिधान, पत्नी का है गहरा इंडियन कनेक्शन
पोप फ्रांसिस का निधन: क्या है डबल निमोनिया, जिसके कारण हुआ उनका देहांत?
14 साल के वैभव पर पाकिस्तान में भी चर्चा, पूर्व कप्तान हुए दीवाने!
छत्तीसगढ़: नए आपराधिक कानून और नक्सलवाद खात्मे पर बड़ा फैसला!
चीन ने फोड़ा गैर-परमाणु हाइड्रोजन बम, भारत के लिए खतरा!
BCCI का धमाका: ईशान-अय्यर की वापसी, युवाओं की चमकी किस्मत!
डेढ़ साल से टीम से बाहर ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला? BCCI ने बताई वजह