कोहली की मस्ती, अय्यर की नाराज़गी? श्रेयस के बयान से दूर हुई गलतफहमी!
News Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को उनके घर में हराकर हार का बदला ले लिया। इस जीत के बाद विराट कोहली का जश्न मनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोहली की इस हरकत से श्रेयस नाराज़ हो गए थे।

हालांकि, श्रेयस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी टीम विकेट का सही आकलन नहीं कर पाई।

श्रेयस ने कहा, हमारे बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रमण करने लगते हैं, लेकिन हम विकेट को समझने में चूक गए। हम अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और उतना स्कोर नहीं बना सके जिसे हम यहां डिफेंड कर सकें। विराट और उनकी टीम को बधाई। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।

श्रेयस ने आगे कहा कि वे सकारात्मक मानसिकता में हैं और कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। उन्होंने कहा कि टीम को अब 6 दिन का ब्रेक मिला है और वे इस ब्रेक का उपयोग तरोताज़ा होने और अगले मैच के लिए तैयार होने में करेंगे।

इस मैच में PBKS पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 157 रन ही बना सकी। जवाब में RCB ने 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

RCB के लिए विराट कोहली (73*) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने शानदार अर्धशतक लगाए। कोहली ने अपनी 54 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, पडिक्कल ने 35 गेंदों की पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े।

इस अर्धशतक के साथ ही विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया। वे अब IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 67वीं बार किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 66 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।

गौरतलब है कि देवदत्त पडिक्कल पिछले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी पारी RCB के लिए निर्णायक साबित हुई। RCB में वापसी के बाद पडिक्कल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में...! कन्नड़ बोलने पर ऑटो ड्राइवर से भिड़ा आदमी, इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Story 1

सुबह की सैर पर निकले युवक को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक मौत

Story 1

PSZ vs MS: पेशावर जाल्मी ने रचा इतिहास, बाबर आजम की कप्तानी में वो कर दिखाया जो आज तक किसी टीम ने नहीं किया!

Story 1

क्या बैटिंग अच्छी करेंगे? , रमीज राजा ने मैदान में उड़ाया बाबर आजम का मजाक

Story 1

4 दिन पहले बनी मां, बच्चे को लेकर भागना पड़ा: मुर्शिदाबाद हिंसा की भयानक दास्तां

Story 1

PSL में कप्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, 20 ओवर में बनाए सिर्फ 33 रन!

Story 1

रोहित-सूर्या का तूफान, चेन्नई ढेर! मुंबई ने 9 विकेट से जीता मैच

Story 1

नशेड़ी ने खंडहर में फेंकी बच्ची, दिशा पाटनी की मेजर बहन ने बचाई जान

Story 1

मुर्शिदाबाद हिंसा: ममता बनर्जी का BJP के बाद RSS पर भी आरोप, बोलीं - खेल खेलना चाहते हैं

Story 1

ऑटो लिफ्टर गैंग सरगना सारिक साठा: कौन है ये, जिसकी 2 करोड़ की संपत्ति सरकार ने की जब्त?