पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग में इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ग्राउंड जीरो देखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की प्रशंसा की, जो आतंकवाद पर प्रहार करती है।
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। रविशंकर प्रसाद प्रीमियर में शामिल हुए और बीएसएफ जवानों, इमरान हाशमी और ग्राउंड जीरो टीम के साथ फिल्म देखी।
रविशंकर प्रसाद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मैंने देशभक्ति से भरी फिल्म ग्राउंड जीरो देखी, जो बीएसएफ के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है। यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके अदम्य साहस की कहानी है।
उन्होंने आगे लिखा, यह जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं। फिल्म का निर्माण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया गया है और यह 25 अप्रैल, 2025 को देशभर में रिलीज होने जा रही है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस फिल्म को जरूर देखें, क्योंकि यह न केवल मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी जगाती है।
उन्होंने बताया कि फिल्म के सह-निर्माता उनके भांजे हैं। उन्होंने लिखा, इस फिल्म के सह-निर्माता के रूप में मेरी बहन के पुत्र अभिषेक कुमार और अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं का योगदान सराहनीय है। फिल्म देखने के दौरान हॉल में कीर्ति चक्र से सम्मानित एन.एन दुबे जी के साथ मुलाकात का अवसर मिला, मैंने उन्हें बधाई दी और उनके साहस का सम्मान किया। जय हिंद! यह फिल्म निश्चित रूप से देश के लिए उनके योगदान को याद दिलाएगी और प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
18 अप्रैल को फिल्म की श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर और विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। 38 सालों में पहली बार किसी फिल्म की श्रीनगर में स्क्रीनिंग हुई है।
तेजस देवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म ग्राउंड जीरो इसी साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
*मैंने बहुत ही देशभक्ति से पूर्ण ग्राउंड ज़ीरो फिल्म देखी, जो बीएसएफ के वीर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य की प्रेरणादायक कहानी है। यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकवादी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार… pic.twitter.com/kDe4IOoa3k
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 20, 2025
IPL 2025: प्लेऑफ की जंग तेज, ये 4 टीमें सबसे आगे, MI-CSK की हालत खस्ता!
आधी रात को विमान में फंसे उमर अब्दुल्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर बरसे!
रोमांचक जीत के बाद खुशी से उछले LSG के मालिक, वीडियो हुआ वायरल!
नशे में धुत्त महिला का हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामा: कारों की टक्कर, पुलिस से उलझी!
अगर हम झुके तो सब खत्म हो जाएगा... हमास के प्रस्ताव पर नेतन्याहू का सख्त इनकार
शादी की खुशी मातम में बदली: नहर में मस्ती करते दो दोस्तों की डूबने से मौत, वीडियो वायरल
महिला के पेट से निकला 4 फीट लंबा सांप, डॉक्टरों के उड़े होश!
सिर के बल गिरे, पर गेंद नहीं! क्रुणाल पांड्या का अविश्वसनीय कैच, अय्यर हुए हैरान
कोर्ट को धमका रहे, आप लोग ट्यूबलाइट हैं! - ओवैसी का BJP पर हमला
छतरपुर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडागर्दी! बुजुर्ग को पीटा और घसीटा