आधी रात को विमान में फंसे उमर अब्दुल्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर बरसे!
News Image

शनिवार रात जम्मू-दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित सभी यात्री फंस गए. विमान में सवार यात्रियों को तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद राहत मिली, लेकिन वे आधी रात के बाद भी राजस्थान की राजधानी में विमान के अंदर ही फंसे रहे.

उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे को ब्लडी शिट शो कहा और स्पष्ट रूप से कहा कि वे विनम्र होने के मूड में नहीं हैं .

अपने पोस्ट में, उमर अब्दुल्ला ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा कि जम्मू से उड़ान भरने के बाद तीन घंटे हवा में बिताने के बाद उन्हें जयपुर भेजा गया. उन्होंने बताया कि वे सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहे थे और उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे वहां से कब रवाना होंगे.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर रखरखाव कार्य चल रहा है, जिसके कारण टर्मिनल 2 (T2) पर परिचालन बंद कर दिया गया है. इस वजह से इंडिगो और अकासा जैसी एयरलाइन कंपनियों ने T2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 और हाल ही में खोले गए अपग्रेड किए गए टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दिया है.

उमर अब्दुल्ला ने विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की, जब वे कुछ देर के लिए ताजी हवा के लिए विमान से उतरे. फ्लाइट में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर विमान में ही फंसे रहे.

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे सुबह 3:00 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंच पाए.

गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू हवाई अड्डे पर भी यात्रियों को उड़ानों में देरी और रद्द होने के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नशे में धुत्त महिला का हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामा: कारों की टक्कर, पुलिस से उलझी!

Story 1

धार्मिक युद्ध के लिए SC जिम्मेदार: निशिकांत के बयान से सियासी भूचाल

Story 1

सांसद चंद्रशेखर आजाद का 12 करोड़ की रोल्स-रॉयस में घूमने का वीडियो वायरल

Story 1

RR को ये 2 ओवर कभी नहीं भूलेंगे: LSG के खिलाफ जीता हुआ मैच हार में बदला!

Story 1

आवेश खान की तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ ने छीनी जीत, गोयनका हुए गदगद!

Story 1

14 साल का तूफान! डेब्यू पर छक्का, वैभव सूर्यवंशी ने IPL में मचाया तहलका

Story 1

मेरठ में वर्दी का अपमान! भीड़ ने सड़क पर पुलिसकर्मी की टोपी उछाली, मची बदतमीजी

Story 1

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम का इस्तीफा

Story 1

मूर्शिदाबाद से 2000 KM दूर, जैन समाज का शांतिपूर्ण विरोध: एक मिसाल

Story 1

क्यों राहुल तेवतिया को शतक पूरा नहीं करने दिया? बटलर ने खुद बताई वजह!