बिजनौर, उत्तर प्रदेश: दो दिन पहले बिजनौर में एक दुखद घटना घटी, जिसमें दो दोस्तों की नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवकों की मौत से पहले की आखिरी छलांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, धामपुर के मोहल्ला नई सराय नई बस्ती निवासी आदिल (29 वर्ष), जीशान (25 वर्ष), सलमान, आरिफ और दानिश गुरुवार सुबह शादाब की बारात में बिजनौर शहर आए थे।
शाम करीब 5 बजे, पांचों दोस्त कार से धामपुर के लिए रवाना हुए। लगभग 5:30 बजे झालू पहुंचने पर, उन्होंने बरूकी वाली नहर में नहाने का फैसला किया। आदिल और जीशान नहर में आगे की तरफ चले गए, जबकि सलमान और आरिफ पीछे ही नहाने लगे। दानिश कार में ही बैठा रहा।
अचानक नहर में पानी का तेज बहाव आ गया, जिसके कारण युवक डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने सलमान और आरिफ को तो बचा लिया, लेकिन आदिल और जीशान पानी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की गई। लगभग 15 घंटे बाद, दोनों के शव नहर में काफी दूर बरामद हुए।
शनिवार को आदिल और जीशान की नहर में आखिरी छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक मिनट के इस वीडियो में तीन दोस्त छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं, जबकि एक दोस्त पहले से ही नहर में तैर रहा है। अचानक पानी का बहाव तेज होने पर दोनों दोस्त डूबते हुए दिखाई देते हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।
*#WATCH | यूपी के बिजनौर में दो दिन पहले नहर में नहाने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई थी। इन युवकों की आखिरी छलांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। #ViralVideo pic.twitter.com/eQzeIRMGSA
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 19, 2025
आईपीएल डेब्यू: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का, मचा हड़कंप!
भूल जाएंगे IPL, जब देखेंगे इस अनोखे गेंदबाज का एक्शन! बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
IPL 2025: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा की गेंदबाजी में क्या आ रही है गिरावट?
छतरपुर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडागर्दी! बुजुर्ग को पीटा और घसीटा
करोड़ों की कीमत, 87 रन का स्कोर: क्या RCB के लिए सिरदर्द बने लिविंगस्टोन को मिलेगा एक और मौका?
तीन अर्धशतक, फिर भी मैन ऑफ द मैच कोई और! जानिए किसने पलटी बाजी?
जनेऊ उतारने से रोका, CET परीक्षा से वंचित! कर्नाटक में प्रिंसिपल सस्पेंड
केजरीवाल का वाड्रा पर चैलेंज भूला AAP, BJP ने लिए मजे
कर्नाटक CET परीक्षा में छात्रों से जबरदस्ती उतरवाया जनेऊ और कलावा, मचा बवाल
पहली गेंद पर छक्का लगाकर आउट हुए 14 वर्षीय वैभव, मैदान पर फूट-फूटकर रोए