लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला। युवा बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया।
वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, लेकिन जब वह आउट हुए तो उनकी आंखें नम हो गईं और वह मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। युवा बल्लेबाज को रोता देखकर दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आईपीएल में डेब्यू करते ही वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। खिलाड़ी ने बेबाक अंदाज में बैटिंग की, लेकिन फिर एडम मार्करम ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। जब वैभव आउट हुए तो वह बच्चे की तरह रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, जिन्हें पोछते हुए वो पवेलियन की ओर लौटे।
वैभव सूर्यवंशी दिग्गज गेंदबाज एडन मार्कराम की गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। आउट होने के बाद भावुक वैभव को देखकर सभी की आंखों से आंसू निकल रहे थे।
युवा बल्लेबाज ने आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद में अपने खेलने के अंदाज का परिचय सभी को करा दिया। आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वह 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर ऐसा करने वाले वह 10वें प्लेयर हैं।
वैभव ने 170 के स्ट्राइक रेट से 34 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। मेगा ऑक्शन में बल्लेबाज को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा गया था।
ऑक्शन के समय से ही वैभव का नाम सुर्खियों में है। उन्हें सिर्फ 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला है। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी हैं। लगातार राजस्खान के खेमे की ओर से सवाल किया जा रहा था कि वैभव को डेब्यू का मौका कब मिलेगा, और अब खिलाड़ी सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन गए हैं।
*बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती , भगवान गौतम बुद्ध की धरती बिहार से निकला समस्तीपुर का महज 14 वर्ष का होनहार लड़का जिसने पहली बॉल पार छक्का जड़कर क्रिकेट के बड़े दिग्गजों की नींद उड़ा दी है.... जियो शेर 🔥
— Lokendra Singh (@LSekhavata) April 19, 2025
वैभव सूर्यवंशी -होनहार वीरवान के होत चिकने पात !!#vaibhavsuryavanshi pic.twitter.com/r5QGcIb29B
छतरपुर में 77 वर्षीय बुजुर्ग से क्रूरता, डॉक्टर ने पीटा, पर्चा फाड़ा और घसीटा!
बोझ बना खिलाड़ी बाहर! RCB ने पंजाब के खिलाफ प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव
क्या 20 साल बाद एक साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे?
जम्मू-कश्मीर में ओले और भूस्खलन से तबाही, तीन की मौत, राहत कार्य जारी
आवेश खान की तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ ने छीनी जीत, गोयनका हुए गदगद!
टमाटर की कीमतों में गिरावट से नाराज़ किसानों ने यूपी में मुफ्त में बांटे 100 किलो टमाटर
और भाई आ गया स्वाद? PSL देखने पहुंचा शख्स, स्टेडियम में देख रहा था IPL!
नशे में धुत्त महिला का हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामा: कारों की टक्कर, पुलिस से उलझी!
उद्धव ठाकरे को MVA से बेदखल करेगा गठबंधन! अठावले का बड़ा दावा
गाजा: सुरक्षित क्षेत्र अल-मवासी पर इजराइली बमबारी, 50 से अधिक की मौत