उद्धव ठाकरे को MVA से बेदखल करेगा गठबंधन! अठावले का बड़ा दावा
News Image

मुंबई में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के संभावित एकीकरण को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर खुशी जाहिर की थी, कहा था कि अगर लोग अपने मतभेद सुलझा लेते हैं तो यह अच्छी बात है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे, लेकिन अगर वे साथ आते हैं तो वे इसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दोनों भाई साथ आते हैं तो अच्छा रहेगा और इसका महाराष्ट्र की राजनीति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

अठावले ने यह भी दावा किया कि अगर दोनों भाई साथ आ जाते हैं तो सरकार को सबसे बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे उनके साथ आते हैं तो उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी (MVA) में अपनी जगह खो देंगे क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी (एससीपी) राज ठाकरे को स्वीकार नहीं करेंगे। इससे एक नया मोर्चा बनेगा और महायुति मुंबई और महाराष्ट्र में मजबूत बनी रहेगी।

अठावले ने आगे कहा कि राजनीति में कब क्या होगा पता नहीं। उन्होंने कहा कि महायुति को टक्कर देने की भूमिका महायुति की रही है और जैसे विधानसभा चुनाव में 230 सीटें हासिल कर जीती है, वैसे ही मुंबई और महाराष्ट्र में महायुति मजबूत बनी रहेगी।

इस मामले में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन की कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि दोनों के बीच भावनात्मक बातचीत चल रही है। राउत ने कहा कि शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मनसे के अध्यक्ष और अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ सुलह के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोई घोषणा नहीं हुई है और फिलहाल भावनात्मक बातचीत जारी है। राउत ने कहा कि राज और उद्धव पारिवारिक कार्यक्रमों में मिलते हैं और वे भाई हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका: CJI पर गृहयुद्ध वाले कमेंट से बढ़ा विवाद

Story 1

इस्लाम की नजर में मूर्ति पूजा, रेप से भी बड़ा गुनाह? वायरल वीडियो पर बवाल

Story 1

पाकिस्तान: खेत में पुलिसकर्मी द्वारा महिला से जबरदस्ती, विरोध करने पर युवक पर गोली!

Story 1

आईपीएल के लिए वैभव सूर्यवंशी का त्याग: पसंदीदा मटन और पिज्जा से बनाई दूरी!

Story 1

निशिकांत दुबे के बयान पर विपक्ष का हल्ला बोल, सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने का आरोप

Story 1

ये सरासर नाइंसाफी : मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने पर बवाल, अबू आजमी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Story 1

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई में आए आयुष महात्रे, आते ही किया डेब्यू!

Story 1

छतरपुर अस्पताल में डॉक्टर की गुंडागर्दी! बुजुर्ग को पीटा और घसीटा

Story 1

14 साल की उम्र में डेब्यू, छक्का जड़ा, आउट होने पर रो पड़े वैभव सूर्यवंशी!

Story 1

IPL 2025: प्लेऑफ की जंग तेज, ये 4 टीमें सबसे आगे, MI-CSK की हालत खस्ता!