मुंबई में विले पार्ले ईस्ट इलाके के कांबलीवाड़ी में स्थित एक 32 साल पुराने जैन मंदिर को मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 16 अप्रैल को तोड़ दिया, जिसके बाद से ही विवाद जारी है। यह मंदिर नेमिनाथ सहकारी आवास भवन के पास बना हुआ था।
हालांकि मंदिर का मामला अदालत में लंबित था, फिर भी बीएमसी ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। इस घटना के बाद लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी ने भी इस तोड़फोड़ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे सरासर नाइंसाफी करार देते हुए कहा कि इस तरह के फैसलों से कानून व्यवस्था खराब होती है।
आजमी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, विले पारले में जैन समाज के मंदिर के खिलाफ मुंबई महानगरपालिका की कार्रवाई सरासर नाइंसाफी है। हमारा देश एक धार्मिक देश है, धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई से कानून व्यवस्था खराब होती है। सरकार को ऐसे मसलों के लिए अलग प्रक्रिया बनाने की जरूरत है।
वीडियो में आजमी ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कार्रवाई करने से पहले अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए और संबंधित समुदाय के लोगों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों, जैसे मंदिर, मस्जिद या दरगाह के लिए एक अलग प्रक्रिया की मांग की है।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई थी। जैसे ही स्टे आर्डर का समय खत्म हुआ, बीएमसी के अधिकारी बुलडोजर के साथ मंदिर तोड़ने पहुंच गए।
विले पारले में जैन समाज के मंदिर के खिलाफ मुंबई महानगरपालिका की कार्रवाई सरासर नाइंसाफी है। हमारा देश एक धार्मिक देश है, धार्मिक स्थलों पर इस तरह की कार्रवाई से कानून व्यवस्था खराब होती है, सरकार को ऐसे मसलों के लिए अलग प्रक्रिया बनाने की जरूरत है।#JainMandir #JainCommunity… pic.twitter.com/RxLtp5FblT
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) April 19, 2025
IIT दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाई डिग्री, मेहमानों के उड़े होश!
वैभव सूर्यवंशी: गोयनका ने बताया फ्यूचर का सुपरस्टार !
बिहार: बेतिया पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग, सिपाही ने साथी को गोलियों से भूना
जम्मू-कश्मीर में तबाही: रामबन में भूस्खलन से 3 की मौत, कई घर तबाह, राजमार्ग बंद
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में छक्के से IPL डेब्यू, द्रविड़ भी रह गए दंग!
14 साल की उम्र में डेब्यू, छक्का जड़ा, आउट होने पर रो पड़े वैभव सूर्यवंशी!
चक्रवाती तूफान की दस्तक: 70 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवाएं, 21 राज्यों के लिए अलर्ट!
दामाद संग भागी सास नई मुसीबत में! गांव वालों ने खदेड़ा, पिता ने बेदखल करने की दी धमकी!
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को दी खुली चेतावनी: ब्राह्मणों पर टिप्पणी से लेखक आग-बबूला
जाम्बिया में भारतीय तस्कर गिरफ्तार, सूटकेस में मिले 19 करोड़ कैश और 4 करोड़ का सोना!