IPL 2025: डेथ ओवर स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा की गेंदबाजी में क्या आ रही है गिरावट?
News Image

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 36वें मैच में संदीप शर्मा, जिन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है, ने खूब रन लुटाए।

उन्होंने 20वें ओवर में 27 रन दिए, जिसकी मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाने में सफल रही।

यह पहली बार नहीं है जब संदीप ने आखिरी ओवरों में रन लुटाए हैं। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्होंने अंतिम ओवर में काफी रन खर्च किए थे, जिसके कारण उनकी टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि संदीप शर्मा शुरू में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी साधारण साबित हो रही है।

लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी के दौरान, संदीप शर्मा 20वां ओवर लेकर आए। इससे पहले उन्होंने तीन ओवर किए थे, जिसमें 28 रन देकर निकोलस पूरन का विकेट लिया था।

20वें ओवर में अब्दुल समद ने चार छक्के लगाकर कुल 27 रन बटोरे, जिसके चलते संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 55 रन खर्च कर दिए।

संदीप शर्मा के 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक रन लिया। उसके बाद स्ट्राइक पर आए अब्दुल समद ने संदीप की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए।

चौथी गेंद पर समद ने दो रन लिए, और फिर पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 180 रन पर पहुंचा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 19वां ओवर जब खत्म हुआ था तो दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन था।

कप्तान संजू सैमसन ने आखिरी ओवर संदीप शर्मा को दिया, जो इससे पहले तीन ओवर कर चुके थे और काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने तीन ओवर में केवल 14 रन ही खर्च किए थे, हालांकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

लेकिन 20वां ओवर उन्होंने बहुत लंबा कर दिया। पहली बॉल ही उन्होंने वाइड फेंक दी। इसके बाद दूसरी बॉल जो फेंकी, उस पर कोई रन नहीं गया। यानी ये पहली लीगल बॉल रही। लेकिन इसके बाद संदीप ने लगातार तीन बॉल वाइड डाल दी। यानी चार बॉल के बाद भी केवल एक ही बॉल गिनी गई।

इसके बाद संदीप ने नो बॉल कर दी। फ्री हिट पर ट्रिस्टन स्टब्स ने चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली बॉल पर छक्का चल गया। हालांकि चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर संदीप ने केवल तीन रन ही दिए। इससे 19वें ओवर के समापन पर दिल्ली का जो स्कोर 169 रन था, वो 20वें ओवर में 188 तक जा पहुंचा। इस ओवर में संदीप ने कुल 11 बॉल फेंकी और 19 रन दे दिए।

दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान संदीप शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में चौथी बार ऐसा किया, जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 11 बॉल डाली हों। हालांकि अभी तक कभी किसी भी गेंदबाज ने 20वें ओवर में 11 बॉल नहीं डाली थीं, जो अब संदीप शर्मा ने कर दिया है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुणाल हत्याकांड: हत्या से पहले रेकी, लेडी डॉन जिकरा ने तैयार किया नाबालिगों का गैंग

Story 1

केएल राहुल ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली को पछाड़कर बनाई अपनी खास पहचान

Story 1

बिहार में फिर मौसम का कहर! 12 जिलों में आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट

Story 1

आगरा: आधी रात को 12 साल की दलित बच्ची का अपहरण, रेप कर छोड़ा, CCTV में कैद

Story 1

मुज़फ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल फेंका

Story 1

हार्वर्ड को ट्रंप प्रशासन का अनधिकृत पत्र: रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Story 1

वैभव सूर्यवंशी: डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का, रचा इतिहास!

Story 1

मैं गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं... रंगदारी मांगने पर खुली पोल!

Story 1

क्या सुप्रीम कोर्ट बनाम मोदी सरकार? दुबे का आरोप, CJI गृहयुद्ध के लिए जिम्मेदार!

Story 1

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ भी रह गए दंग!