दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लेडी डॉन जिकरा न केवल अपराध में सक्रिय थी, बल्कि नाबालिग लड़कों का एक गिरोह भी बना रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुणाल की हत्या से पहले उसकी रेकी की गई थी। उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी गई और फिर योजनाबद्ध तरीके से उस पर हमला किया गया।
जिकरा एक अलग गैंग बना रही थी, जिसमें 5 से 7 नाबालिग लड़के शामिल थे। वह इन लड़कों को हथियार चलाना सिखा रही थी और इलाके में दहशत फैलाने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही थी।
जांच में पता चला है कि कुणाल को निशाना बनाने से पहले उसकी पूरी रेकी की गई थी। जब कुणाल जीटीबी अस्पताल से घर लौटा, तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी। जैसे ही वह दूध लेने के लिए निकला, घात लगाए आरोपियों ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला।
पुलिस का कहना है कि जिकरा ज्यादातर समय नाबालिग लड़कों के साथ ही देखी जाती थी। उसे हथियार रखने और उनका प्रदर्शन करने का शौक था। वह अक्सर खुद को लेडी डॉन के रूप में दर्शाती थी और सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग का खौफ फैलाती थी।
इस मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। जिकरा, गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की करीबी बताई जा रही है। जोया फिलहाल जेल में बंद है, लेकिन माना जा रहा है कि जिकरा उसके गिरोह में आगे आने की कोशिश कर रही थी। जोया के जेल जाने के बाद जिकरा ने अपना नेटवर्क फैलाना शुरू कर दिया था।
फिलहाल, पुलिस जांच नाबालिग आरोपियों पर केंद्रित है। उनकी भूमिका, कनेक्शन और जिकरा से संबंध की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुणाल की हत्या सिर्फ एक निजी दुश्मनी थी या इसके पीछे कुछ और भी था।
अभी तक जिकरा के अलावा कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। चाकू मारने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं। दिल्ली पुलिस की दस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और आरोपियों की तलाश दिल्ली के बाहर भी की जा रही है। जिकरा से आरोपियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जिकरा के अनुसार, नवंबर में उसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें कुणाल के दो दोस्त शामिल थे। जिकरा का कहना है कि उस हमले में कुणाल भी मौजूद था, लेकिन उस समय वह नाबालिग था, इसलिए उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था। जिकरा का मानना है कि कुणाल की हत्या उसी हमले का बदला है, और साहिल और दिलशाद की तलाश की जा रही है।
सीलमपुर में कत्ल... लेडी डॉन जिकरा कनेक्शन!
— AajTak (@aajtak) April 18, 2025
सीलमपुर में मर्डर केस में अबतक गिरफ्तारी नहीं...
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता @aviralhimanshu #Seelampur #SeelampurMurderCase #News #ATVideo @nehabatham03 pic.twitter.com/QYv9A79S3v
दिल्ली-NCR में भूकंप: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक हिली धरती, अफगानिस्तान था केंद्र
PSL देखते फैन को आने लगी नींद, स्टेडियम में ही मोबाइल पर देखने लगा IPL!
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू कर रचा इतिहास
कुणाल हत्याकांड: हत्या से पहले रेकी, लेडी डॉन जिकरा ने तैयार किया नाबालिगों का गैंग
PSL: 20 ओवर, 33 रन! कप्तान ने ही डूबा दी बेस्ट लीग की लुटिया!
ईशांत शर्मा ने युवा खिलाड़ी पर निकाली अहमदाबाद की गर्मी, धमकाते दिखे, वीडियो वायरल
दिल्ली: मुस्तफाबाद में इमारत ढही, CCTV में कैद मंजर, 4 की मौत
हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी ड्रोन को तबाह, 3 करोड़ डॉलर से ज़्यादा का नुकसान
पत्रकारों के सवाल पर भड़कीं अलीगढ़ की सास , बोलीं- भागो, नहीं तो तोड़ दूंगी मोबाइल!
यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट: 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं की चेतावनी!